ऋतिक रोशन का आज 50वां जन्मदिन है और उनकी फिल्म ‘फाइटर’ भी इसी महीने रिलीज होने वाली है। फिल्म की टीम ने अभिनेता के जन्मदिन को खास बनाने के लिए स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रूप में फिल्म में उनके प्रभावशाली ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है। फैंस के लिए अपने फेवरेट अभिनेता के जन्मदिन वाले दिन ये एक बड़े तोहफे से कम नहीं है।
फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर एक्टर की कमाल की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी की झलक शेयर की है। ये एक बीटीएस (Behind the scene) वीडियो है, जो ऋतिक रोशन के एक एयर वॉरियर में ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए एक रोलरकोस्टर राइड के बारे में बताता है। इसमें उन्हें किरदार में सहजता से ढलते हुए दिखाया गया है। वीडियो बिहाइड-द -सीन की गई एक्टर की मेहनत और दृढ़ संकल्प की अनकही कहानी को उजागर करता है।
वीडियो को देखकर पता लगाया जा सकता है कि ऋतिक ने इस किरदार में जान फूंकने के लिए कितनी मेहनत की है। उनका हार्ड वर्कआउट तारीफ के काबिल है। जिसके वजह से उनका ट्रांसफॉर्मेशन और भी प्रभावशाली दिखता है।
इस वीडियो के साथ टीम ‘फाइटर’ ने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन को शुभकामनाएं देते हुए लिखा,”वह हर समय स्क्रीन को रोशन कर देते हैं! उनका स्टाइल, करिश्मा और डैशिंग उपस्थिति की कोई सीमा नहीं है। हैप्पी बर्थडे पैटी, #HrithikRoshan ?? #Fighter Forever ?? #FighterOn25thJan
आपको बता दें कि इस बेहतरीन फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज होने वाला है। जबकि ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।
इनके अलावा अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, तलत अजीज भी फिल्म में जरूरी किरदार निभाते दिखने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।