Fighter Movie Quick Review in Hindi: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फैंस पहली बार स्क्रीन पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकेण की केमिस्ट्री देखने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म को गणतत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी स्टारकास्ट भी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटी हुई है। ऐसे में ‘फाइटर’ का पहला रिव्यू सामने आ गया है और चलिए आपको बताते हैं कि ये मूवी कैसी है।
Fighter Movie Review: Watch Here
‘फाइटर’ का क्विक रिव्यू सामने आ गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि फिल्म देशभक्ति के जोश से भरपूर है, जो आपके अंदर देशभक्ति को जगा देगी। इसमें दमदार एक्शन भी है। स्टार्स लड़ाकू विमानों के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं, जिन्हें देखकर आपकी सांसे थम सकती हैं। इसकी स्टारकास्ट भी आपका दिल जीत लेगी। वहीं, ‘फाइटर’ की कहानी भी शानदार है। इसके साथ-साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री भी कमाल की देखने के लिए मिलने वाली है। कुल मिलाकर एक्शन और देशभक्ति के जज्बे से भरपूर ये फिल्म आपको बेहद ही पसंद आने वाली है। इसका दमदार डायरेक्शन हर कड़ी को मजबूत बनाते हैं, जो आपको कुर्सी की पेटी से बांधे रखेंगे।
कैसी है ऋतिक और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री?
इसके अलावा अगर फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की केमिस्ट्री की बात की जाए तो इसमें दोनों ही स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलने वाली है, जिसकी झलक आप पहले ही ट्रेलर और गानों में देख चुके हैं। दीपिका बेहद ही बोल्ड नजर आने वाली हैं।
पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
बहरहाल, अगर ‘फाइटर’ के ओपनिंग डे के बिजनेस के बारे में बात की जाए तो ये फर्स्ट डे करीब 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। दर्शक धड़ल्ले से इसकी बुकिंग्स कर रहे हैं। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी ओपन हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि फिल्म के 26 जनवरी का अच्छा खासा फायदा मिलने वाला है। क्योंकि, इसकी वजह से लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है। खैर, अब ये तो रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।
अगर ‘फाइटर’ के स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के मूवी का निर्देशन किया है। सिद्धार्थ इससे पहले ऋतिक के साथ ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस और स्क्रीन पर क्या गुल खिलाती है।