Fighter Box Office Collection Prediction Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) की रिलीज को दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है। इसे रिपब्लिक डे के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए दीपिका और ऋतिक की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। फैंस इनकी केमिस्ट्री देखने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें देशभक्ति का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिला था। मूवी की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लोग धड़ल्ले से इसकी बुकिंग कर रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है।

Fighter Movie Review: Watch Here

‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस धड़ल्ले से टिकट बुक कर रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस बुकिंग में ‘फाइटर’ अब तक करीब 5 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 2D में 66459 टिकट, 3D में 87569, IMAX 3D में 7432 और 4DX 3D में 2473 टिकट बिक चुके हैं। ‘फाइटर’ के अभी तक कुल 1 लाख 63 हजार 933 टिकट्स बिक चुके हैं, जिसका टोटल कलेक्शन 5 करोड़ से ज्यादा ही हो रहा है।

‘पठान’ और ‘जवान’ का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

वहीं, अगर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ की पहले दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रेड एनालिस्ट और एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये पहले दिन करीब 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। मूवी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। माना जा रहा है कि इसमें कई सारे फैक्टर एक साथ नजर आएंगे इसी वजह से ये अच्छा कलेक्शन कर सकती है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि शुक्रवार 26 जनवरी इसका कलेक्शन बढ़ सकता है। फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिलने वाला है।

आपको बता दें कि ‘पठान’ ने पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा और ‘जवान’ ने 75 करोड़ का बिजनेस किया था। इतना ही नहीं, ‘डंकी’ ने 30 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में ‘फाइटर’ के पहले दिन की कमाई इनसे कम हो सकती है।

बहरहाल, अब तो फिल्म की रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है। खैर, ‘फाइटर’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के मूवी का निर्देशन किया है।