ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘फाइटर’ आखिरकार 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है बावजूद इसके ये फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ या रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को टक्कर नहीं दे पा रही है। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने शुक्रवार यानी 9 वें दिन 5.35 करोड़ का बिजनेस किया है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, शुक्रवार को फाइटर की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 13.59 प्रतिशत रही। फिल्म ने अब तक भारत में कुल 151.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। निर्माताओं ने खुलासा किया कि फिल्म दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है।

ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और पहले दिन इसने 22.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसने 39.5 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन फिल्म ने 27.5 करोड़, चौथे दिन 29 करोड़, पांचवें दिन 8 करोड़, 6ठे दिन 7.5 करोड़, 7वें दिन 6.5 करोड़, 8वें दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया।

‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस वाले लॉन्ग वीकेंड से ठीक पहले रिलीज हुई। इसका फायदा फिल्म को हुआ और इसने वीकेंड पर 39.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। लेकिन वीकेंड के ठीक बाद पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में लगभग 70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सिद्धार्थ और ऋतिक इससे पहले ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। जहां ‘वॉर’ ने भारत में 318 करोड़ रुपये कमाए, वहीं ‘बैंग बैंग’ ने 181 करोड़ रुपये कमाए। ‘फाइटर’ में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज और प्रदुमन शुक्ला मुख्य किरदारों में हैं।