Fighter Worldwide Box Office Collection Day 7: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। इसके बीच मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी की और पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। लेकिन, इसके बाद मूवी की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। इसका सातवें दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है। ये इतना कम हुआ है कि फिल्म ‘वॉर’ से भी पीछे रह गई है। ऐसे में चलिए बताते हैं आपको कि फिल्म का भारत और वर्ल्डवाइड बिजनेस कितना रहा है।

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ ने 7वें दिन यानी कि बुधवार को केवल 5.9 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 139.9 करोड़ रुपए हो गया है। मूवी ने सातवें दिन ‘वॉर’ से भी कम कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ने 7वें दिन 28.90 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में सिद्धार्थ आनंद अपनी ही फिल्म को पछाड़ नहीं पाए।

बहरहाल, अगर ‘फाइटर’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो 7 दिनों में इसका टोटल कलेक्शन 235 करोड़ पहुंच गया है। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म ने विदेशों में भी करीब 70 करोड़ का बिजनेस किया है।

4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी फिल्म

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ को 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसका निर्माण 250 करोड़ के बजट में किया गया है। वहीं, अगर मूवी की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें ऋतिक, दीपिका और अनिल के अलावा करण सिंह ग्रोवर और आशुतोष राणा जैसे सेलेब्स अहम भूमिका में हैं। इसमें पुलवामा अटैक से लेकर बालाकोट एयर स्ट्राइक तक की कहानी को दिखाया गया है, जो इमोशनली दर्शकों को फिल्म से कनेक्ट करती है। इससे पहले सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक के साथ ‘वॉर’ की थी।