फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद की बहुचर्चित फिल्म ‘फाइटर’ बस तीन दिनों में रिलीज होने वाली है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बंपर कमाई कर ली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ये एयर फोर्स पायलट पर आधारित फिल्म है, ये ही कारण है कि मेकर्स इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज कर रहे हैं।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘फाइटर’ ने पहले ही दिन ए़डवांस बुकिंग के जरिए 2.84 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जी हां! बताया जा रहा है कि इस एक्शन फिल्म के 86,516 टिकट्स पहले दिन ही बिक चुके हैं।
फाइटर ने पहले ही दिन 86,516 अग्रिम बुकिंग दर्ज कर ली है, जिससे 2.84 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। 2डी हिंदी वर्जन के लिए 33,624 टिकट, 3डी वर्जन के लिए 46,790 टिकट, आईमैक्स 3डी एक्शन के लिए 4,881 टिकट और 4डीएक्स 3डी के लिए 1,221 टिकट बिके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस टिकट बुकिंग महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में 75.02 लाख रुपये के टिकट बिक गए हैं। दिल्ली में 67.39 लाख रुपये, तेलंगाना में 40.73 लाख रुपये और कर्नाटक ने 43.54 लाख रुपये के टिकट बिके हैं।
आपको बता दें कि ‘फाइटर’ की कहानी एयर ड्रैगन्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे श्रीनगर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को संबोधित करने के लिए वायु मुख्यालय ने नियुक्त किया है। इस यूनिट में भारतीय वायुसेना से चुने गए बेस्ट लड़ाकू विमान चालक शामिल हैं, जो दुश्मनों को जवाब देने के लिए हर पल तैयार है।
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। सपोर्टिंग रोल में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, तलत अजीज नजर आने वाले हैं। फिल्म 25 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी।