बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज होने में अब महज कुछ ही घंटे बाकी है। फिल्म कल यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा बज बना हुआ है।
फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। वहीं फिल्म के शानदार ट्रेलर ने एक्टर के फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। ये साल 2024 की पहली ग्रैंड बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स के अलावा रोमांच, रोमांस और एक्शन के साथ ही देशभक्ति का जज्बा भी पूरे जोरों पर है।
Fighter Movie Review: Watch Here
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। अब एडवांस बुकिंग की ताजा रिपोर्ट देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर फैंस कितने एक्साइटेड हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहती है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट।
‘फाइटर’ ने एडवांस बुकिंग में कमाए कितने
फाइटर की एडवांस बुकिंग बीते शनिवार को शुरू हो गई थी। ‘फाइटर’ ने अब तक अपने शुरुआती दिन के लिए हिंदी 2D में 66 हजार 459 टिकट बेचे हैं। वहीं हिंदी 3D के लिए ‘फाइटर’ के अब तक 87 हजार 569 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। हिंदी IMAX 3D के लिए ‘फाइटर’ के 7 हजार 432 टिकटों की प्री सेल हुई है। हिंदी 4DX 3D के लिए ‘फाइटर’ के के 2 हजार 473 टिकट बिके हैं। इसी के साथ ‘फाइटर’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में देशभर में 1 लाख 63 हजार 933 टिकट बिके हैं जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले ही 5.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
क्या अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे सिद्धार्थ आनंद?
जोकि काफी कम है। बता दें कि शाहरुख खान की हालिया रिलीज ‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग से 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 29.2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग को देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि सिद्धार्थ आनंद अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।