बॉलीवुड के (Amitabh Bachchan) महानायक अमिताभ बच्चन का आज यानी 11 अक्टूबर को 80वां जन्मदिन है। लोग उनकी एक्टिंग ही नहीं उनके स्वभाव के भी दीवाने हैं। अमिताभ बच्चन का चार्म 1970 के दशक में अपने चरम पर था, जब प्रशंसकों ने उन्हें दुनिया भर से प्रेम पत्र लिखे। इतना ही नहीं उस वक्त फैंस अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए मुंबई तक पहुंच जाया करते थे। लेकिन बिग बी को हैरानी तब हुई जब एक फैन कोमा में भी उनका नाम बड़बड़ा रहा था।
बात 1980 की है, अमिताभ बच्चन ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उस फैन के बारे में बताया था। उनकी एक फैन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थी। बच्चन ने बताया कि अचेत अवस्था में वो मनमोहन देसाई की फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ में अमिताभ के किरदार का नाम ‘एंथनी’ बुदबुदाती रही। उसे गिरने के कारण चोट लगी थी और कोमा में चली गई थी। जब उसे धीरे-धीरे होश आया तो उसकी बड़बड़ाहट जारी रही। जब डॉक्टरों को पता लगा कि वो वास्तव में बिग बी का नाम ले रही है तो उन्होंने अभिनेता से संपर्क किया।
महानायक से मिलने की जिद में कर दिया था खाने से इनकार
बाद में अमिताभ बच्चन को अस्पताल जाना पड़ा था, क्योंकि लड़की ने खाना खाने से इनकार कर दिया था। उसका कहना था कि वो एक्टर के हाथ से ही खाएगी। अमिताभ बच्चन का कहना था कि इस घटना ने उन्हें हैरान कर दिया था। उन्हें लगने लगा था कि क्या वास्तव में उन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों के मन में ऐसी छाप छोड़ी है।
अमिताभ को फिल्म में मरता देख जर्मन से इंडिया आ गया था फैन
महानायक ने एक और किस्सा साझा किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म ‘शोले’ में उनके किरदार ‘जय’ की मौत का असर उनके एक फैन पर बहुत बुरा पड़ा था। जर्मन में उनका एक फैन फिल्म में उनकी मौत देखने के बाद इंडिया आ गया था। वो ये सुनिश्चित करना चाहता था कि अमिताभ सच में जीवित हैं और ठीक हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन बावजूद इसके वो बुरे दौर से हमेशा उबरकर सामने आए हैं। इन दिनों अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘गुडबाय’ हाल ही में रिलीज हुई है। साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाईयां’ का पोस्टर भी जारी हो चुका है। अब फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।