Fear Factor: Khatron Ke Khiladi: पॉपुलर एक्शन थ्रिलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का नया सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। इस शो की शूटिंग बीते सोमवार यानी 5 अगस्त से ही शुरू हुई है। लेकिन पहले दिन ही शो की शूटिंग फुटेज ऑनलाइन लीक हो गई। रोहित शेट्टी ने शो की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी। शो Khatron Ke Khiladi की शूटिंग बुलगारिया में हो रही है।

रोहित ने पहले दिन शूटिंग के बीच सेट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें रोहित ने लिखा – हम जो भी चाहते हैं कि पा जाएं लेकिन उसमें एक तरफ डर भी छिपा होता है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 जल्द आ रहा है। आज बुलगारिया में हैं।’ इसी के बाद से सोशल मीडिया पर इस शो के सेट से कई सारी वीडियोज सामने आने लगीं। पहली वीडियो में शो के कंटेस्टेंट करण पटेल दिखाई दे रहे हैं। करण दो विदेशी लड़कियों के साथ एंट्री मारते दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B0yNw8GHzas/?

करण शाहरुख खान के गाने ‘वो हसीना वो नीलम परी, कर गई कैसी जादूगरी’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ खड़े होकर करण के साथी कंटेस्टेंट्स उनके इस डांस को एंजॉय करते दिखते हैं।

दूसरे वीडियो में धर्मेश स्टंट करते हुए डांस करते हुए फुटेज में नजर आते हैं। जमीन से बहुत ऊंचाई पर धर्मेश केबल से बंध कर डांस करते हैं। फर्स्ट डे इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स वीडियो में काफी मौज और मस्ती करते दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B0yJNZfgNIe/?

बता दें, ये रिएलिटी शो खतरों से भरा हुआ है इसलिए इस शो का नाम है -खतरों के खिलाड़ी। इससे पहले का सीजन भी फैंस के बीच हिट साबित हुआ था। अब जल्दी ही Rohit Shetty इस शो का सीजन 10 लेकर आएंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)