काफी देर और तमाम अटकलों के बाद, वाणी कपूर और फवाद खान स्टारर फिल्म ‘आबीर गुलाल’ आखिरकार 26 सितंबर को भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस रोमांटिक ड्रामा का दुनिया भर में प्रीमियर 12 सितंबर को हुआ, लेकिन भारत को इस रिलीज़ से बाहर रखा गया, जिससे फैंस काफी निराश हुए। अब खबर आ रही है कि ये फिल्म आखिरकार भारत में आ रही है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने पुष्टि की है कि फिल्म दो हफ्ते बाद भारतीय सिनेमाघरों में आएगी। सूत्र ने कहा,”आबीर गुलाल 12 सितंबर को वैश्विक स्तर पर रिलीज हुई। इंडियन स्टोरीज लिमिटेड (यूके) की टीम ने अब इसे 26 सितंबर को भारत में रिलीज करने का फैसला किया है। वे फिल्म को लेकर आश्वस्त हैं और मानते हैं कि इसकी सरल, प्यारी प्रेम कहानी यहां के दर्शकों को भी पसंद आएगी।”
फिल्म का निर्माण विवेक बी. अग्रवाल, रजा नमाजी और फिरूजी खान ने किया है। “आबीर गुलाल” मूल रूप से 9 मई, 2025 को रिलीज होने वाली थी। फवाद खान के लिए ये एक बड़ी फिल्म थी, क्योंकि उन्होंने इसके साथ 8 साल बाद इंडियन सिनेमा में वापसी की है। उन्हें आखिरी बार साल 2016 में आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में देखा गया था। जिसके बाद उरी हमले के कारण पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव पैदा हो गया और भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया। इस साल की शुरुआत में हुए पहलगाम हमले ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव पैदा कर दिया है और इसके बाद एक बार फिर पाक एक्टर्स को भारत में बैन कर दिया गया। जिससे फिल्म की रिलीज पर भी असर पड़ा।
यह भी पढ़ें: ‘शादीशुदा मर्दों के साथ…’ पिता संग लिव-इन में रहीं कुनिका सदानंद पर भड़के कुमार सानू के बेटे, बोले- मुंह खोलना नहीं…
तमाम मुश्किलों के बावजूद, ‘आबीर गुलाल’ का जबरदस्त बज है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें वाणी कपूर ने कहानी गुलाल का किरदार निभाया है, जो एक युवती है जो अपनी शादी से बचकर लंदन चली जाती है। वहां उसकी मुलाकात अबीर से होती है, जिसका किरदार फवाद खान ने निभाया है। जो एक रेस्टोरेंट का मालिक है और जिसका अतीत काफी खराब है। दो बिल्कुल अलग लोगों के बीच धीरे-धीरे प्यार हो जाता है।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे लगता है वो मर गया’, सैफ अली खान से पहले कुणाल खेमु के घर में घुसा था चोर, सोहा ने सुनाया किस्सा