अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें अच्छी पटकथा चुनने को मिला है। 2016 की बेहद कामयाब फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने कहा, ‘मुझे अच्छी कहानियां मिल रही है जिसको लेकर मैं भाग्यशाली महसूस करती हूं, क्योंकि इनमें किरदार कमजोर नहीं है बल्कि बेहद अर्थपूर्ण हैं। हालांकि मुझे कई फिल्मों की पेशकश जा रही है, लेकिन इन सभी ने मुझे प्रभावित नहीं किया।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ पेशेवर वजह से वह ऐसा नहीं करती हैं बल्कि इसके पीछे भावनात्मक कारण भी है। उन्होंने कहा कि अगर भावनात्मक रूप से उन्हें किसी काम को करने की वजह नहीं मिलती है तो वह नहीं करती हैं। यह उनकी खुद के साथ लड़ाई है। अभिनेत्री ‘लूडो’ और ‘सूरज पर मंगल भारी’ में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों फिल्मों के चुनाव की वजह भी पटकथा और सहकलाकार हैं। ‘लूडो’ इसी महीने रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा हो न सका। फातिमा सना शेख आखिरी बार ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में दिखीं थीं।

पथराव करने वालों पर भड़के सलमान खान</strong>
दबंग खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डॉक्टर्स और पुलिस पर पथराव करने वालों पर जमकर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। सलमान ने यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में अभिनेता ने कहा, ‘अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है। ये कोरोना, कोविड-19, पहले ऐसा लगा कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है।’ उन्होंने कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगां। व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार से मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा। सलमान कहते हैं, ‘अगर नमाज पढ़नी है तो घर में पढ़ो, पूजा करनी है तो घर में करो। डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप लोग उनपर पत्थर बरसा रहे हो। अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे।’