पब्लिक फिगर होकर अपनी बीमारी के बारे में बताना बड़ी बात है। दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने हाल ही में बताया कि उन्हें मिर्गी (Epilepsy) की बीमारी है। दरअसल Epilepsy Awareness Month (मिर्गी जागरूकता माह) चल रहा है, इस दौरान फातिमा शेख ने मिर्गी बारे में लोगों को जागरूक करने की ठानी है।
अपने इंस्टाग्राम पर 3.1 फॉलोवर्स के साथ एक्ट्रेस ने शेयर किया कि लंबे समय से वो मिर्गी की बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने ‘Ask me anything’ सेशन में अपने फैंस के साथ काफी बात की। जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि वो इस बीमारी से कैसे डील कर रही है। इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास अच्छा सपोर्ट सिस्टम है। उनका परिवार, दोस्त और उनके पेट। एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ दिन अच्छे होते हैं लेकिन कुछ बुरे भी होते हैं।
दंगल की शूटिंग के वक्त पता चली थी बीमारी
फातिमा से एक फॉलोवर ने पूछा कि उन्हें कब पता चला कि वो इस बीमारी से ग्रस्त हैं। इसपर एक्ट्रेस ने जवाब में बताया कि जब वो ‘दंगल’ फिल्म की शूटिंग कर रही थी। तब उन्हें ऐसा हुआ। वो सीधा अस्पताल में उठीं। तब पहली बार उन्हें मिर्गी का दौरा आया था। पहले पांच साल मैं इसे मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन अब मैंने इसके साथ जीना सीख लिया है।
एक्ट्रेस से किसी ने सवाल किया कि वो इस बीमारी के साथ काम कैसे कर लेती हैं। इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि वो डायरेक्टर्स को पहले ही बता देती हैं। फातिमा ने कहा कि डायरेक्टर्स ने हमेशा ये बात समझी है।

एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि अगर कोई अकेला हो और ऐसे में मिर्गी का दौरा आ जाए। इसपर एक्ट्रेस ने कहा,”अगर अकेले में ऐसा हो जाए और आसपास कोई न हो तो कुछ नहीं किया जा सकता। लेकिन बाद में उन्हें आप सुरक्षित महसूस करा सकते हैं। क्योंकि ऐसे वक्त में वो कंफ्यूज, इमोशनी और फिजिकली कमजोर महसूस कर सकते हैं। ऐसे में हम चाहते हैं कि कोई हो हमारे पास।”
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया भर में लगभग 50 मिलियन लोग मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त हैं। मिर्गी, विश्व स्तर पर सबसे आम न्यूरोलॉजिकल रोगों में से एक मानी जाती है। मिर्गी के सही इलाज के लिए, ये महत्वपूर्ण है कि रोगी एक न्यूरोलॉजिस्ट से परामर्श करें।