‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर और चर्चित फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर तीखा हमला किया है और उन्हें कायर करार दिया है। दरअसल, अब्दुल्ला टाइम्स नाउ न्यूज चैनल पर एक डिबेट में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उनकी शो की एंकर नाविका कुमार ने बहस हो गई और वे बीच में ही माइक उतार कर चले गए। अग्निहोत्री ने इसी वीडियो को साझा कर अब्दुल्ला की खिंचाई की है।
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं है, क्योंकि फारूक अब्दुल्ला हमेशा से भगोड़े रहे हैं। वे 90 में भी भाग खड़े हुए थे जब घाटी में हिंदुओं का कत्ल किया जा रहा था। लेकिन आपने जिस तरीके से उन्हें हैंडल किया, वो काबिले-तारीफ है।
क्या है पूरा मामला? फारूक अब्दुल्ला टाइम्स नाउ पर एक डिबेट में शिरकत कर रहे थे। शो की एंकर नाविका कुमार ने जैसे ही सवाल करना शुरू किया वो भड़क गए। उन्होंने कहा- ‘फारूक अब्दुल्ला से इस तरह बात मत करिये। मैं इंटरव्यू बंद कर दूंगा अगर इस तरह बात करेंगी तो…आप जख्मों को कुरेद रही हैं।’ इस पर नाविका कहती हैं कि जिनके जख्म पिछले 32 सालों से रिस रहे हैं उनका क्या? इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘सबके जख्म रिस रहे हैं, वो हिंदू हमारे भाई थे। हम उनके साथ पले-बढ़े हैं। जीये हैं और मरे हैं।’
इस पर नाविका टोकते हुए कहती हैं कि आप हिंदुओं के साथ मरे और जीये हैं तो ये बताइये, इतिहास आपसे पूछता है कि जब तीन हिंदू- टीकालाल टपलू, जस्टिस गंजू और पत्रकार प्रेम नाथ भट्ट को शूट कर दिया गया था, आपके सीएम रहते हुए तो…। इस पर फारूक अब्दुल्ला और उखड़ जाते हैं और पूछता है कि आपके इंटरव्यू का मकसद क्या है? मैं आपके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दूंगा। ये पूरी तरह, एकतरफा बीजेपी की आदमी हैं…। इसके साथ ही वो माइक उतार फेंक देते हैं और इंटरव्यू से निकल जाते हैं।
कश्मीरी हिंदू किसके हैं? नाविका कुमार आगे कहती हैं कि मैं बीजेपी की हूं तो कश्मीरी हिंदू किसके हैं? कश्मीरी हिंदुओं के सवालों का जवाब देना ही नहीं चाहते, मैं क्या कर सकती हूं! बस तीन सवाल पूछा और फारूक अब्दुल्ला साहब उठकर चले गए।