नए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा देश के अलग- अलग जगहों पर किसान महापंचायतों का आयोजन कर किसानों को संगठित करने और सरकार पर दबाव बनाने का काम कर रही है। राकेश टिकैत सहित अन्य किसान नेता फिलहाल मध्य प्रदेश में किसान महापंचायतों को संबोधित कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के श्योपुर में जैदा कृषि उपज मंडी में आयोजित किसान महापंचायत में राकेश टिकैत आज केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि किसानों की जीत होती थी और होती रहेगी।

उन्होंने महापंचायत में बोलते हुए कहा, ‘सुन ले सरकार, MSP पर कानून भी बनेगा और तीन कृषि कानून वापस भी होंगे। जय किसान था, है और रहेगा।’ राकेश टिकैत अपने सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय हैं और वो लगातार ट्विटर पर ट्वीट्स भी कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिस पर लोग उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं।

राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, ‘देश का किसान सीने पर गोली खाएगा पर पीछे नहीं हटेगा।’ राकेश टिकैत ने इस ट्वीट के साथ जमीन बचाओ किसान बचाओ का हैशटैग भी लगाया है। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स की ख़ूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। मुकेश जैन नाम के यूजर लिखते हैं, ‘आप तो चाहते ही यही हो कि निर्दोष किसानों को गोली मरवा कर उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जाए। आपका असली चेहरा धीरे- धीरे सामने आ रहा है।’

 

मनोज राय नाम के यूजर ने लिखा, ‘आप लोग अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश में एक साथ मिलकर कार्य करें, अभी तो आपकी बंगाल में जरूरत है।’ केशव सिंह ने लिखा, ‘अब समझ आ रहा है कि ये सब किस फायदे के लिए हो रहा है।’

 

राहुल देशपांडे ने राकेश टिकैत से पूछा, ‘जब कोई गोली चलने ही नहीं वाली या अभी तक चली नहीं तो इस तरह को अफवाहबाजी क्यों कर रहे हो? किसान हो तो किसान ही रहो।’

 

जीपर नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘फर्जी किसान आंदोलन वालों जगह खाली करो। आंदोलनजीवी लोगों अपना ड्रेस बैनर और झंडा बदल लो, नया बिल आनेवाला है।’ सुरेश चौधरी नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘बिल्कुल जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं।’