किसान आंदोलन को लेकर बहसबाजी जारी है। किसान सरकार से बिल वापस लेने के मुद्दे को लेकर अड़े हुए हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ महिलाएं पीएम मोदी के मरने की दुआएं करती दिख रही हैं। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस पर अब एक्टर केआरके (कमाल आर खान) का भी रिएक्शन सामने आया है। कमाल आर खान ने वीडियो देखने के बाद एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने सरकार से कहा कि अभी भी वक्त है वह इस बिल को वापस ले लें।

केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- ‘हमारी माता और बहनें ऐसे ही किसी के मरने की दुवा नहीं मांगती! उनका दिल बहुत दुखा होगा, तब जाकर वो आपके मरने की कामना कर रही हैं! वो भी गीत गाकर! अभी भी वक्त है, माफ़ी मांगलो और क़ानून वापिस लेलो!’

अगले ट्वीट में केआरके ने कहा- ‘हम किसान थे, किसान हैं और मरते दम तक किसान ही रहेंगे! आप चाहे हमको देशद्रोही बुलाओ या आतंकवादी! और याद रखना, तुम कल फिर हमसे ही वोट की भीख मांगने आओगे! #FarmersAreLifeLine’

एक्टर ने अगले ट्वीट में लिखा- ‘अन्न दाता किसान ही नहीं रहेगा, तो क्या खाकर ज़िंदा रहोगे? ईंट-पत्थर? शर्म करो और अपने अन्न दाता से हाथ जोड़कर माफ़ी मांग लो! #KisanEktaZindabad!’

कुछ लोग इस बीच एक्टर के इन ट्वीट्स का समर्थन करते दिखे। तो किसी ने इसके विरोध में कहा- ‘अरे ओ अनजान शहर की चिड़िया जरा यह बता कि आखिर यह किस तरह के किसान हैं।’ एक ने कहा- ‘पूरे देश में 621 किसान यूनियन रजिस्टर हैं, जिसमें से 580 किसान यूनियन ने किसान कानून का समर्थन किया है…!!’

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1338354232639053824

एक यूजर ने कहा- ‘तू तो फिर से गद्दार हो गया कुछ दिन पहले ही सुधरा था..।’ तो कोई बोला- ‘तुझे कृषि का कुछ भी नहीं पता और बिल की बात कर रहा है। हिमाचल, गुजरात, यूपी के बहुत गांव और पूरे देश के किसान इस बिल के ख़िलाफ़ नहीं हैं। तू अपनी चोंच मत घुसा यहां।’ तो किसी ने कहा- ‘ऐसी मरने की दुआ किराये वाली करती हैं।’