दिल्ली के बॉर्डर पर किसान बिल के विरोध में जुटे किसानों के समर्थन में महाबली खली (Wrestler Khali) भी उतर आए हैं। रेस्लर खली ने किसानों के बीच आकर उन्हें सपोर्ट करते औऱ उनकी हौसला अफजाई करते दिखाई दिए। इस बीच खली को किसान झुंड में ‘जो बोले सो निहाल’ नारे लगाते देखा गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को ‘टीवी 9 भारत के समीर अब्बास ने शेयर किया है। पोस्ट में कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘आंदोलन कर रहे किसानों का साथ देने दिल्ली पहुंचे महाबली खली..जो बोले सो निहाल के लगे नारे।‘ इस पोस्ट में ढेर सारे लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। ऐसे में एक यूजर ने तंज भरे अंदाज में कहा- ‘बताओ #FarmersBill_2020 के फायदे इनके सहयोगी ही नहीं समझे अभी तक। और उम्मीद कर रहे हैं किसान समझ जाएंगे। हां कुछ न्यूज़ चेंनल वालों को जरूर समझा दिए होंगे। ऊपर से फ़ोन करके इसलिए पूरे दिन फायदे बताते रहते हैं। पहले अपने सहयोगियों को तो समझाओ।’

एक ने कहा- ‘पंजाब में आज भी खालिस्तानियों का भयंकर ख़ौफ है, धीरे-धीरे करके सारे पंजाबी कलाकार, खिलाड़ी आदि इस तथाकथित किसान आंदोलन के पक्ष में किसी न किसी रूप में ‘खड़े’ होंगे। कुछ तो हो भी चुके हैं।’ एक यूजर बोला- ‘इससे किसानों की हौसला अफजाई होती है।’ राजीव नाम के अकाउंट से कमेंट किया गया- ‘कमाल है, अब पहलवान समझायेगा किसान बिल के नुकसान ‘ अनिकेत नाम के शख्स ने लिखा- ‘ये भी किसान है।’

बता दें, एक के बाद एक कई सारे पंजाबी सेलेब्स भी इस किसान प्रोटेस्ट के समर्थन में आगे आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना, गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत, नीरू बाजवा जैसे सेलेब्स ने किसान प्रोटेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। हिमांशी खुराना तो कंगना रनौत के खिलाफ काफी कुछ बोलती भी दिखीं।