मेगास्टार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर के लिए जाने जाते हैं और पिछले कई सालों से उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट के रूप में भी देखा जा रहा है। इस क्विज रियलिटी शो में बिग बी अपने जीवन से जुड़े किस्से और अनुभव शेयर करते रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में बिग बी ने फिल्म ‘लक्ष्य’ के बारे में बताया जब फरहान अख्तर ने उन्हें नौसिखिया समझ लिया था।

 शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फरहान अख्तर और जावेद अख्तर नजर आ रहे हैं। उनके साथ अमिताभ बच्चन पुराना किस्सा शेयर कर रहे हैं। अमिताभ वीडियो में फरहान के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं, “हमने साथ में एक फिल्म की थी, ‘लक्ष्य’। फिल्म में उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव कुछ ऐसा था… वो रात में मेरे कमरे में आए और पूछा, ‘अमिताभ अंकल, क्या आपको कोई दिक्कत हो रही है?’ हमें लगा कि ये उस्ताद है जो हमें कह रहे हैं बेटा, एक्टिंग ऐसी होती है।”

प्रोमो में आगे फरहान अपने पिता जावेद अख्तर और मिस्टर बच्चन से कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पूछा, “आप दोनों एक दूसरे में से कौन सी एक खूबी चुराना चाहेंगे?” जावेद ने कहा, “मैंने उनमें बहुत सारी खूबियां देखी हैं, फिल्म इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई नहीं है।” बाद में, फरहान ने पूछा कि उन दोनों में से महिलाओं के बीच कौन ज्यादा लोकप्रिय है, और बिग बी ने तुरंत जावेद अख्तर की ओर इशारा किया। जावेद साहब ने कहा, “ये कैसा सवाल है? ये कोई पूछने वाली बात है?” बाद में उन्होंने बिग बी से कहा, “सब कुछ मत बताना।”

यह भी पढ़ें: ‘यह बहुत खतरनाक था’, समय रैना की ‘से नो टू क्रूज’ प्रिंट वाली टी-शर्ट देख आर्यन ने दिया था ऐसा रिएक्शन, राघव ने बताया शाहरुख ने कही थी ये बात

एक दूसरे प्रोमो में बिग बी, फरहान अख्तर के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। बाद में बिग बी अपनी 1973 की फिल्म ‘जंजीर’ का एक डायलॉग भी बोलेंगे जिसे सलीम-जावेद ने लिखा था। प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे हैं, “जब तक बैठने को ना कहा जाए शराफत से खड़े रहो; ये पुलिस स्टेशन है; तुम्हारे बाप का घर नहीं।” अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन का खास एपिसोड 10 अक्टूबर को टीवी पर प्रसारित होगा।