दुनिया भर में #DeleteFacebook के नाम से एक मूवमेंट चल रहा है। इसके चलते अब इसका असर बॉलीवुड के सितारों पर भी देखने को मिला है। जी हां, बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने हाल ही में अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर #DeleteFacebook नाम से मूवमेंट चलाया जा रहा है जिसमें कि लोगों को अपना फेसबुक अकाउंट बंद करने के लिए कहा जा रहा है। इसके पीछे की वजह ये है कि कहा जा रहा है कि फेसबुक के जरिए लोगों की जानकारियां दूसरी कंपनियों को सौंपी जा रही है। इसके बाद ये मूवमेंट तेजी से सोशल प्लैटफॉर्म पर #DeleteFacebook के नाम से ट्रेंड करने लगा।
वहीं ट्विटर पर एक्टर फरहान खान ने अपने फेसबुक को डिलीट कर देने की जानकारी दी। फरहान ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘गुड मॉर्निंग… आपको बताना चाहता हूं कि मैंने हमेशा-हमेशा के लिए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है। लेकिन फरहान अख्तर लाइव पेज अभी भी एक्टिव है।’ फरहान ने अपने पोस्ट में फैन्स को जानकारी दी कि उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया है। वहीं अभी भी उनका फरहान अख्तर लाइव पेज फेसबुक पर एक्टिव है।
Good morning. This is to inform you all that I have permanently deleted my personal Facebook account.
However, the verified FarhanAkhtarLive page is still active.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) March 27, 2018
बता दें, फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका कांड के बाद #DeleteFacebook काफी ट्रेंड कर रहा है। अंग्रेजी अखबार द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए यूजर का डेटा स्टोर कर सारी नीजि जानकारी लीक की जा रही है। इसमें यूजर्स के फोन के इनकमिंग और आउट गोइंग कॉल्स के सारे लॉग्स स्टोर और एसएमएस मैसेज का डेटा भी स्टोर किया जा रहा है।


