जब से फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ का टीजर रिलीज किया है, तब से तमाम लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा है। इस पार्ट में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह डॉन की भूमिका निभाने वाले हैं। ऐसे में फैंस ये ही सोच रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ जो इस फिल्म से किंग खान को हटा दिया गया। इस सवाल पर एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से वह और शाहरुख आपसी सहमति से अलग हुए हैं।

फिल्म में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को लेने वाली बात पर फरहान ने कहा,”मैं किसी को रिप्लेस करने की पोजिशन पर नहीं हूं। कई बातें हैं जिनपर हमने कई सालों तक बात की। मैं कहानी को एक निश्चित दिशा देना चाहता था, लेकिन किसी तरह हम कॉमन ग्राउंड पर नहीं आ सके। हम आपसी सहमति से यह जानते हुए अलग हुए कि कहीं न कहीयह बेहतरी के लिए ही है। तो बस ये ही बात है।”

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही टीजर जारी करने से पहले फरहान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, “साल 1978 में सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन को डॉन के रूप में स्थापित किया, और सबने डॉन का मजबूत किरदार देखा। साल 2006 में डॉन फिर से इमैजिन की गई और शाहरुख खान ने अपने चार्मिंग तरीके से डॉन में जान डाली।”

फरहान ने आगे लिखा था,”राइटर और डायरेक्टर के तौर पर दो डॉन बनाना वो भी शाहरुख खान के साथ, ये मेरे दिल के बहुत करीब है। एक ऐसा एक्टर जो वर्सटाइल और टैलेंटेड है और जिसे मैं लंबे समय से एडमायर करता आया हूं। हमें उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की तरह उसे भी डॉन के रोल में प्यार मिलेगा। साल 2025 में डॉन का नया दौर शुरू होगा।”

Don 3 का हिस्सा बने रणवीर सिंह हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए। इसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया। वहीं अगर बात शाहरुख खान की करें तो वह इस साल बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। साल की शुरुआत में उनकी ‘पठान’ आई और अब उनकी फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए हैं। इसके बाद क्रिसमस के मौके पर उनकी ‘डंकी’ भी रिलीज हो रही है।