फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की जोड़ी वाकई किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। महीनों से चल रही अटकलों के बाद अब यह खूबसूरत कपल आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहा है, जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं। अपनी जिंदगी के इस नए अध्याय की तैयारी करते हुए आइए एक नजर डालते हैं फरहान और शिबानी की दिलचस्प प्रेम कहानी पर।
ऐसे शुरू हुई थी मोहब्बत
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पहली मुलाकात रियलिटी शो ‘I Can Do That’ के सेट पर हुई थी। जहां फरहान इस शो को होस्ट कर रहे थे, वहीं शिबानी एक कंटेस्टेंट थीं। यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जल्द ही दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं।
2018 में किया रिश्ता ऑफिशियल
साल 2018 में शिबानी ने सोशल मीडिया पर फरहान के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया। हालांकि तस्वीर में फरहान का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन फरहान ने खुद उस फोटो को री-शेयर कर इन खबरों पर मुहर लगा दी।
पहली पब्लिक अपीयरेंस ने जीता दिल
फरहान और शिबानी पहली बार एक कपल के तौर पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मुंबई में हुई वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में नजर आए। हाथों में हाथ डाले दोनों की एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें: पहले रवि था, अब दिनेश है – निरहुआ ने किया खुलासा, मनोज तिवारी भोजपुरी स्टार्स के नाम वालों को रखते हैं ड्राइवर
कपल गोल्स की मिसाल
चाहे साथ में छुट्टियां बिताना हो या एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़ा रहना, फरहान और शिबानी हर मायने में कपल गोल्स हैं। शिबानी ने तो अपने प्यार को खास बनाने के लिए फरहान के नाम का टैटू भी अपनी गर्दन पर बनवाया है।
फरहान की पिछली शादी
फरहान अख्तर इससे पहले अदूना भबानी से शादीशुदा थे। दोनों का साल 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक हो गया था। फरहान और अदूना की दो बेटियां शाक्या और अकीरा।
यह भी पढ़ें: ‘ये ही गाने को हिट..’, Border 2 के गाने में अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रोल हुए वरुण धवन ने दिया जवाब
फरहान-शिबानी की शादी की डिटेल
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी 19 फरवरी को जावेद अख्तर और शबाना आज़मी के खंडाला स्थित फार्महाउस में होगी। खास बात यह है कि यह शादी पारंपरिक मराठी विवाह या निकाह के बजाय व्रत-आधारित वेडिंग सेरेमनी के जरिए संपन्न होगी। दोनों ने एक-दूसरे की धार्मिक पृष्ठभूमि और विश्वासों का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है।
