बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में हैं। भंसाली ने इस सीरीज से पहली बार ओटीटी पर डेब्यू किया है। सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है।
‘हीरामंडी’ की पूरी कास्ट सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही है और सेट से जुड़े कई किस्से लगातार बाहर आ रहे हैं। अब हाल ही बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने बताया है कि जब संजय लीला भंसाली को सेट पर गुस्सा आ जाता था तो उन्हें कैसे शांत किया जाता था। वहीं संजीदा शेख ने भी भंसाली और कुत्तों से जुड़ी एक मजेदार बात बताई है।
हीरामंडी के सेट पर आते थे 25 कुत्ते
फरदीन खान और संजीदा शेख ने IMDB को दिए इंटरव्यू में बताया कई किस्से बताए हैं। जैसा की सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के अलावा अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। फरदीन खान ने इंटरव्यू में बताया कि ‘जब भी संजय फ्रेस्टेट हो जाते थे या किसी चीज पर भड़क जाते थे, तो उन्हें शांत करने के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर उनके 25 कुत्तों को सेट पर भेज देते थे। ‘हीरामंडी’ के सेट पर वो जैसे ही आते थे, वो शांत हो जाते थे।’ वहीं, अदिति राव हैदरी ने बताया कि संजय लीला भंसाली के फेवरेट पेट डॉग का नाम जानू है, जिस पर डायरेक्टर जान छिड़कते हैं।
कई कुर्ते बदलते थे भंसाली
संजय लीला भंसाली के बारे में बात करते हुए संजीदा शेख ने एक इंट्रेस्टिंग बात बताई। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘एक और चीज है संजय लीला भंसाली एक दिन में 3-4 कुर्ते बदलते हैं और हर कुर्ता बदलने के बाद, उनके दिमाग में एक नया ख्याल आता है।’
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का बजट
बता दें कि ‘हीरामंडी’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में फरदीन खान और संजीदा शेख के अलावा मनीषा कोइराला, अध्य्यन सुमन, शेखर सुमन, ऋचा चड्ढा और शर्मिन सहगल जैसे कई बड़े-बड़े सितारे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ सीरीज की मेकिंग पर भारी-भरकम बजट खर्च हुआ है। सीरीज 200 करोड़ में बनकर तैयार हुई है।