Fardeen Khan: फरदीन खान को बॉलीवुड में काम करे काफी वक्त बीत चुका है। लंबे समय से फरदीन ग्लैमर की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। तो वहीं फरदीन किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी अपने फैन्स से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हुए। जब कुछ वक्त के बाद फरदीन खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो उन्हें देख फैन्स काफी हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर रिएक्ट करने लगे। हाल ही में अपनी कजन फराह खान अली की बुक लॉन्च के मौके पर पहुंचे फरदीन खान इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए।
साल 2016 में जब फरदीन खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, तो यूजर्स ने उन्हें उनके मोटापे के चलते ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद अब जाकर फरदीन खान ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। इस मामले में फरदीन खुलकर बात करते नजर आए। फरीन ने कहा कि उन्हें बेवजह ही टारगेट किया गया। फरदीन ने आगे कहा- ‘मुझे बेकार में ही टारगेट किया गया। अब हमें इन सभी चीजों से ऊपर उठना चाहिए। इन चीजों की फिक्र मैं करना छोड़ चुका हूं। मैं जो हूं उसमें खुश हूं। खुद को आईने में देख कर खुश हूं. मैंने खुद को स्वीकार किया है। जो नहीं कर सकता न करे। अब मैं इन बातों पर हंसता हूं। अब मैं अपने बारे में लिखा गया नहीं पढ़ता।’
फरदीन ने आगे कहा कि वह अपने एक्टिंग करियर में वापसी करना चाहते हैं। लेकिन वह प्रोड्यूस औऱ डायरेक्ट भी करना चाहते हैं। ऐसे में अभी वह प्रॉपर प्लानिंग कर रहे हैं। इसके चलते फरदीन जल्द ही पर्दे पर वापसी कर सकते हैं।
बताते चलें फरदीन ने ट्रोल्स को फेसबुक के जरिए भी करारा जवाब दिया था। फरदीन ने लिखा था- ‘मैं न तो शर्मिदा हूं, न ही नाराज, ना ही मैं परेशान हूं। मैं अंधा भी नहीं हूं। तो क्या मैं खुश हूं? हां बिलकुल। मैं अपनी जिंदगी जी रहा हूं। बस दिखावा नहीं करता। मुझे खुशी हुई कि मैं आपके एंटरटेनमेंट का कारण बना। जब आप मुझे पूरा तरह से देखलें तो एक बार खुद पर भी नजर मार लेना।’

