इस वक्त पूरे देश में खासकर महाराष्ट्र में गणपति पूजा की धूम देखी जा रही है। आम से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स और उद्योगपति गणेश चतुर्थी के रंग में रगे दिखे। सोशल मीडिया पर जहां देखो वहां सलिब्रेशन की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। खासकर बॉलीवुड सेलेब्स की जो तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को बधाईयां दे रहे हैं।
अनुष्का शर्मा से लेकर राजकुमार राव, सारा अली खान, सोनू सूद, तुषार कपूर, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी सहित अन्य सितारों ने अपने घर में भगवान गणपति की मूर्ति स्थापित की है। इसी बीच फराह खान ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को शुभकामनाएं दीं। तस्वीर सामने आते ही लोगों ने फराह को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। जिस पर कोरियोग्राफर ने प्रतिक्रिया दी है।
क्यों ट्रोल हुईं फराह खान
दरअसल फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजकुमार राव-पत्रलेखा के घर की एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह हुमा कुरैशी और पत्रलेखा के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में फराह ब्लू एंड व्हाइट प्रिंटेड सूट के साथ मैचिंग स्लीपर्स पहने दिखाई दे रही हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा कि ‘खान, कुरैशी और राव की तरफ से हैप्पी गणेश चतुर्थी। राजकुमार राव आप इतने बिजी थे कि हमने आपके बिना ही ऐसा कर लिया।’
फराह खान को इस तस्वीर में चप्पल पहना देख नेटीजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज आप अपनी स्लीपर उतार दीजिए। ऐसे गणेश जी के सामने तो मत ही पहनिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पूजा में चप्पल कौन पहनता है?’ एक ने लिखा कि ‘चप्पल पहनकर पूजा?
फराह खान ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग बढ़ती देखकर फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘हम लोग घर के बाहर है। थैंक्यू बताने के लिए। लेकिन आपकी नजर चप्पल पर गए। ये तो बहुत टॉक्सिक दिमाग है आपका।’ कोरियोग्राफर के इस कमेंट पर एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता है आपको रिप्लाई करने की ज़रूरत नहीं है, ये लोग बिना आईक्यू के बेहद ओवरस्मार्ट हैं।’