बॉलीवुड में इन दिनों एक बहस लंबे समय से छिड़ी हुई है। वो है वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर। इस बहस की शुरुआत तब शुरू हुई जब दीपिका पादुकोण को संदी रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ ऑफर हुई तो कथित तौर पर अभिनेत्री ने 8 घंटे की शिफ्ट और फिल्म में प्रॉफिट शेयर की मांग की। हालांकि, उनकी इस डिमांड के बाद फिल्म हाथ से निकलकर तृप्ति डिमरी की झोली में जा गिरी लेकिन, बहस यहीं खत्म नहीं हुई। 8 घंटे शिफ्ट की मांग का काजोल, अजय देवगन और आर माधवन जैसे स्टार्स ने समर्थन किया। लेकिन, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने इसका समर्थन नहीं किया बल्कि उन्होंने ज्यादा घंटे काम करने पर जोर दिया और कहा कि सोना तपकर ही बनता है।
दरअसल, फराह खान ने हाल ही में एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ अपना व्लॉग शेयर किया। उन्होंने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया। इस बातचीत के दौरान राधिका मदान ने अपने पहले ऑडिशन का अनुभव साझा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसे पहला शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ मिला था। कैमरा ऑन होते ही उन्होंने काफी सेफ फील किया था। राधिका का मानना है कि ऐसा उन्होंने पहले कभी महसूस नहीं किया था। उनको लगा था कि मेकर्स उन्हें इस शो के लिए नहीं लेंगे लेकिन तीन दिन में लुक टेस्ट और दो दिन में शूटिंग शुरू कर दी थी।
8 घंटे शिफ्ट पर फराह खान ने ली चुटकी
वहीं, राधिका मदान की बात पर फराह खान ने चुटकी ली और 8 घंटे शिफ्ट में काम करने पर तंज कसते हुए पूछा कि 8 घंटे की शिफ्ट नहीं रही होगी, वो समझ सकती हैं। इस पर राधिका मदान ने जवाब दिया कि नॉन स्टॉप 48 या 56 घंटे तक शूटिंग होती थी। इस पर फराह ने कहा था कि ऐसे ही तपकर तो सोना बनता है। ऐसे में अब फराह के इस बयान को दीपिका पादुकोण के 8 घंटे शिफ्ट की मांग से जोड़ा जा रहा है कि उन्होंने बिना नाम लिया और बिना किसी इशारे के इस हॉट टॉपिक पर चुटकी ले ली।
राधिका मदान का करियर
बहरहाल, राधिका मदान के करियर के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से की थी। इससे उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘शिद्दत’, ‘कुत्ते’ और, ‘सरफिरा’ ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’ जैसी फिल्मों में काम किया। इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ ने उनकी किस्मत ही पलट दी, ये उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट रही थी।