फराह खान पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, वह कुछ दिन पहले अभिनेता रोहित सराफ के घर गई थीं, जहां एक्टर ने बताया कि उनकी मां कैमरा से शर्माती हैं और वह सिर्फ फराह के व्लॉग के लिए ही कैमरे के सामने आने को राजी हुईं। इस पर कोरियोग्राफर ने कहा कि हां, इतना समय तो दीपिका पादुकोण ने मुझे हां कहने में नहीं लगाया। तभी डायरेक्टर के कुक दिलीप ने उनसे सवाल किया कि दीपिका पादुकोण मैम कब आएंगी हमारे शो में और इसके जवाब में फराह ने मजाक में कहा, “जिस दिन तू गांव जाएगा न उस दिन आएंगी।

वह अब सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती हैं, उनको शो पर आने का समय नहीं है।” उनकी यह लाइन काफी वायरल हो गई और कुछ लोगों ने कहा कि फराह ने दीपिका के 8 घंटे वाली शिफ्ट पर तंज कसा है। सिर्फ इतना ही नहीं, काफी जगह यह खबरें भी आई कि इस कमेंट के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। अब खुद फराह ने इन पर बातों पर रिएक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: हर्जाना देकर खुद की फैमिली ने ही करवाया अवेज दरबार को ‘बिग बॉस’ से बाहर? सामने आई ये वजह

क्या बोलीं फराह खान

फराह खान ने पिंकविला के साथ बात करते हुए कहा, “सबसे पहली बात तो ये कि हम पहले भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते थे। फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान हमने तय किया था कि हम इंस्टाग्राम पर बातचीत नहीं करेंगे, बल्कि डायरेक्ट मैसेज और कॉल करेंगे। हम इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी नहीं देते क्योंकि दीपिका को ये पसंद नहीं है।”

इसके बाद फराह ने 8 घंटे वाले कमेंट को लेकर कहा, “वह कोई तंज नहीं था, बल्कि दिलीप को ये कहने के लिए था कि अब वो भी 8 घंटे काम करेंगे, जबकि असल में वो सिर्फ 2 घंटे काम करते हैं।” अपनी बात को जारी रखते हुए फराह ने आगे कहा कि जब दीपिका-रणवीर ने अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया, तो वह उन लोगों में से एक थी, जो सबसे पहले उनसे मिलने गई थीं।

फराह ने कहा कि किसी भी बात को फेक कंट्रोवर्सी में बदलने का यह नया चलन बंद होना चाहिए। पिछले हफ्ते ये हुआ था कि करण जौहर और मैंने आयुष शर्मा को रेड कार्पेट पर नजरअंदाज कर दिया, जबकि असल में हम उनसे पहले मिल चुके थे।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे छोटा कमरा दिया गया’, फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार के साथ होता था ऐसा बर्ताव, बोले- जब मेरी मूवी…