फिल्म निर्माता फराह खान ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित करने के पक्ष में बात की है और कहा है कि हमें अपने देश के लोगों के साथ ही काम करना चाहिए क्योंकि भारत में पर्याप्त प्रतिभा है। बहरहाल 51 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों वाली जो हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, उन्हें प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए। बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में उनके विचार पूछने पर फराह ने यहां ब्रिज सम्मेलन में कहा, ‘‘कुछ लोग हैं और मेरा मानना है कि कुछ लोग नहीं बल्कि हम केवल दो के बारे में बात कर रहे हैं और जब वे फिल्मों में काम कर रहे थे तो फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों का काम करना अवैध नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इन फिल्मों को प्रतिबंधित करना उचित नहीं है। मेरा मानना है कि अब से हम कह रहे हैं कि हमें उनके साथ काम नहीं करना चाहिए। हमारे देश में काफी प्रतिभा है और हमें अपने देश के लोगों के साथ काम करना चाहिए। प्रतिभा के मामले में हम काफी अच्छे हैं। निश्चित तौर पर मैं अपनी फिल्म में अपने देश के लोगों को रखने को प्राथमिकता दूंगी।’’
सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया; कहा- वे आतंकवादी नहीं है, वीज़ा लेकर भारत आते हैं
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फवाद खान, माहिरा खान और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का विरोध किया था। बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान ने अपने साथी कलाकार फवाद खान और शफाकत अमानत अली के बाद उरी हमले पर जारी अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है। इस हमले की वजह से दोनों देशों के बीच काफी तनाव भरा माहौल बना हुआ है। माहिरा ने किसी भी तरह की आतंकी हरकत की सख्त निंदा की और एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए दुआ की। एक फेसबुक पोस्ट में माहिरा ने लिखा कि पिछले पांच साल में मैं एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही हूं और मेरा मानना है कि मैंने यहां और बाकी जगह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए और अपने देश के सम्मान को अक्षुण्ण रखने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की। उन्होंने लिखा कि एक पाकिस्तानी और दुनिया की नागरिक होने के नाते मैं आतंक के किसी कार्य की सख्त निंदा करती हूं चाहे वह किसी भी सरजमीं पर हो। आप सभी के संदेश, समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद।
Read Also: फवाद के बाद माहिरा ने तोड़ी उरी हमले पर अपनी चुप्पी, कहा मुझे खून खराबा और युद्ध से खुशी नहीं होती