बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने कुक दिलीप के साथ मिलकर अक्सर यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाती हैं। इसके अलावा कोरियोग्राफर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अब हाल ही में वह अपनी करीबी दोस्त और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ उनके यूट्यूब शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ का हिस्सा बनीं।
इस शो में होस्ट के साथ बात करते हुए फराह ने बताया कि कैसे उनके सीधे-सादे स्वभाव ने कभी-कभी उनके आस-पास के लोगों को नाराज कर दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने पति शिरीष कुंदर के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की।
यह भी पढ़ें:
फराह खान ने कही ये बात
कोरियोग्राफर फराह ने कहा, “कभी-कभी मैं अपने कुछ दोस्तों को नाराज कर देती हूं और जैसे-जैसे मैं बड़ी हो रही हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि मुझे उन्हें हर समय सच बताने की जरूरत नहीं है। कुछ दोस्त खासकर फिल्मी दुनिया में काम करने वाले थोड़े नखरे बाज हो गए हैं।” इसके बाद उन्होंने अपने पति शिरीष कुंदर के साथ अपनी शादी के बारे में भी खुलकर बात की।
फराह ने बताया कि अलग-अलग व्यक्तित्व के कारण शुरुआती सालों में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। फराह ने कहा, “शुरुआत में यह बहुत चुनौतीपूर्ण था और जब मैं उन्हें अपने साथ बाहर आने के लिए मजबूर करती थी, तो हमारे बीच खूब झगड़े होते थे।” फराह ने माना कि चूंकि वह अपने पति से ज्यादा कामयाब हैं, इसलिए लोग अक्सर सार्वजनिक जगहों पर शिरीष को नजरअंदाज कर देते थे।
डायरेक्टर ने कहा, “सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं, दुनिया में हर जगह लोग हमेशा उस व्यक्ति पर ध्यान देते हैं, जो उस समय ज्यादा कामयाब होता है, इसलिए वे सिर्फ मुझसे बात करते हैं और मेरे पति को नजरअंदाज करते हैं और मुझे यह पसंद नहीं था और उन्हें भी नहीं। इसलिए एक समय के बाद, हम इस नतीजे पर पहुंचे कि अगर तुम्हें इन लोगों के साथ खुलकर बात करने में असहजता महसूस हो रही है, तो मत आओ। मैं चाहती हूं कि वह खुश और शांत रहे।”
लास्ट में फराह ने बताया कि वह और शिरीष अपने रिश्ते को क्यों निजी रखना पसंद करते हैं। डायरेक्टर ने कहा, “हम जानते हैं कि हम अपनी शादी में सुरक्षित हैं और हमें रेड कार्पेट पर हाथ थामने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी मुझे लगता है कि रेड कार्पेट पर जितने ज्यादा लोग हाथ थामे हुए हैं, कुछ तो चल रहा है।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में हुआ मिड-वीक एविक्शन, फिनाले से पहले बाहर हुए मृदुल तिवारी
