फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, जहां वह अपने कुक दिलीप के साथ स्टार्स के घर जाती हैं, उनका होम टूर लोगों को करवाती हैं। हालांकि, अब डायरेक्टर किसी और वजह से लाइमलाइट में हैं। यह बात काफी लोग जानते हैं कि फराह 15 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। जब वह टीनएज थीं, तब उनके परिवार को फाइनेंशियल मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

उनके पिता की फिल्म ‘ऐसा भी होता है’ फ्लॉप हो गई थी, जिससे उनके परिवार को बहुत ज्यादा फाइनेंशियल परेशानी हुई थी। इन मुश्किलों के बावजूद, फराह इंडस्ट्री में आगे बढ़ीं और एक डांसर से कोरियोग्राफर बनीं। इसके बाद वह सफल फिल्ममेकर बनीं। अब हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने बताया कि बचपन में फाइनेंशियल मुश्किलों का सामना करने की उनकी इनसिक्योरिटी आज भी उन्हें काम करने के लिए मोटिवेट करती है। सिर्फ इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने एक किस्सा भी बताया जब उन्हें हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ‘इस बार डर लग रहा है’, शोएब इब्राहिम ने दिया पत्नी दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट, बोले- हम कल ही…

फराह ने बताया क्यों बनाया यूट्यूब चैनल

ट्विंकल और काजोल के शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ में इस बार फराह खान गेस्ट बनकर पहुंचीं। वहां उन्होंने अपने सक्सेसफुल यूट्यूब चैनल के बारे में बात की और बताया कि इतनी सफलता के बावजूद वह हर दिन काम करना क्यों चुनती हैं। फराह ने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह ड्राइव कहां से आती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक इनसिक्योरिटी है। जब बचपन में आपके पास पैसे नहीं होते, तो मुझे लगता है कि अगर मैं हर दिन काम पर जाऊंगी, तो मेरे बच्चों के लिए ज्यादा पैसे होंगे। असल में बात यही है।”

इसके आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुझे काम करना और बाहर जाना पसंद है। यह काफी हद तक वैसा ही है जैसा अक्षय करते हैं। मैं यह बुरे तरीके से नहीं कह रही हूं, मैं इसकी तारीफ करती हूं। यह बहुत तारीफ के काबिल है कि जब आपको पता होता है कि आप कुछ कर रहे हैं और उससे आपको इतना मिलेगा और बेशक, आप जो काम कर रहे हैं उसे आप पसंद भी करते हैं।”

फराह खान के साथ हुई थी हैरेसमेंट

हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए फराह खान ने काफी मेहनत की और इस दौरान उन्हें काफी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा था। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे एक डायरेक्टर ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। फराह ने बताया, “वह मेरे कमरे में एक गाने या किसी और चीज पर बात करने आया था, उस समय मैं अपने बेड पर थी और वह मेरे पास आकर बगल में बैठ गया। मुझे उसे वहां से लात मारकर भगाना पड़ा।” इसके बाद ट्विंकल ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर उनके पीछे पड़ा हुआ था। उन्हें सच में उसे लात मारनी पड़ी, यह हुआ था और मैं गवाह थी।”

यह भी पढ़ें: दोस्ती निभाने के लिए अमिताभ बच्चन ने साइन की थी ये फिल्म, लेकिन स्क्रिप्ट पढ़कर कहानी से नहीं हुए थे इंप्रेस