बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी फिल्ममेकर फराह खान को भला कौन नहीं जानता। वह अपनी शानदार कोरियोग्राफी और बेहतरीन फिल्मों को लिए जानी जाती हैं। फराह ने बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान सहित तमाम बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।
अब हाल ही में फराह खान कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ पर पहुंची थीं। उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी मौजूद थे। इस दौरान कपिल ने फराह और अनिल कपूर के साथ खूब मस्ती की। फराह खान ने कपिल से बातचीत में अपना एक सीक्रेट भी रिवील किया और बताया कि उनकी जुबान काली है। आइए जानते हैं कि फराह ने आखिर ऐसा क्यों कहा?
फराह खान की है काली जुबान
दरअसल शो में कपिल शर्मा ने अनिल कपूर और फराह खान से सवाल किया कि ‘आप दोनों की पर्सनैलिटी कैसी है? आप आसानी से माफ कर देते हैं या फिर बदला लेने में विश्वास रखते हैं?’ इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल कपूर कहते हैं कि ‘दोनों’ फिर कपिल कहते हैं कि आप बदला लेकर माफ करते हैं? इस पर अनिल कपूर कहते हैं, ‘मैं बदला भी लेता हूं और माफ भी कर देता हूं। मैं अच्छा का करके बदला लेता हूं।’
वहीं इस सवाल पर फराह खान कहती हैं कि ‘मैं बदला लेने में विश्वास नहीं रखती हूं लेकिन मैं अपने मन में बड़बड़ाती हूं कि तेरी वाट लग जाए। मेरा श्राप लग जाए तो समझो उसकी 4-5 फिल्में तो गईं.. मेरी बहुत काली जुबान है। किसी ने मेरे साथ अगर बहुत गलत किया हो तो मैं अपने मन में कहती हूं कि तेरी दो-तीन फिल्में तो गईं। अभी जितनी फिल्में फ्लॉप जा रहीं वो आप समझ जाओ।’
टॉम क्रूज से अफेयर करना चाहेंगी फराह खान
कपिल ने आगे फराह से पूछा कि ‘ऐसा कौन सा एक्टर या एक्ट्रेस है, जिसके सात अगर अफेयर की अवफाह फैली तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। आपको दुख होने के बजाय खुशी होगी?’ इस सवाल का जवाब देते हुए फराह ने कहा कि ‘मेरे पास मेरे बेटे भी परमिशन है।’ इस पर अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि इस पर उन्हें बेटे की नहीं, पति शिरीष की रजामंदी लेनी चाहिए। फराह ने आगे कहा कि ‘मुझे हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज काफी पसंद हैं। अगर उनके साथ मेरी कोई अफवाह आए तो मुझे खुशी होगी।’