बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अब अपने यूट्यूब चैनल के लिए भी मशहूर हैं। फराह हर हफ्ते अपने कुक के साथ किसी सेलेब के घर जाती हैं और उनका घर दिखाती हैं और उनके किचन में कुछ पकाती हैं जिसमें उनके कुक उनकी मदद करते हैं।
यूट्यूब व्लॉगिंग से फराह काफी मशहूर हुईं और हाल ही में फराह अपनी दोस्त और मशहूर बैडमिंटन प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ बैठी थीं। इस दौरान फराह से सानिया ने उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का जिक्र किया।
सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में फराह ने बताया कि वो कॉन्टेंट क्रिएशन से ज्यादा पैसे कमा रही हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि अगर मौका मिला तो कॉन्टेंट क्रिएशन या कोरियोग्राफी में क्या चुनेंगी तो फराह खान ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।
फराह खान ने कहा कि पर्सनली बताऊं तो मेरी सबसे ज्यादा कमाई कॉन्टेंट क्रिएशन से ही होती है मगर तुम मुझसे पूछोगी कि मैं क्या करना चाहती हूं तो मैं कहूंगी कि मेरा पहला प्यार डायरेक्शन था और वही रहेगा।
Also Read: ‘अब भी डर बना हुआ है’ कैंसर के इलाज बीच दीपिका कक्कड़ का होता है इमोशनल ब्रेकडाउन
फराह खान ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।
