फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुक और व्लॉग पार्टनर दिलीप के साथ अक्सर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के घर जाती हैं, जहां वह दर्शकों को स्टार्स की लाइफस्टाइल दिखाती हैं, उनके घर का टूर करवाती हैं और खाना बनाते हुए काफी सारी बातें भी करती हैं। अब हाल ही में फराह जाने-माने अभिनेता करण टैकर के घर पहुंचीं। इस दौरान कोरियोग्राफर ने एक्टर के साथ मिलकर काफी मस्ती की और उनसे कई तीखे सवाल भी। साथ ही अभिनेता के परिवार से मुलाकात भी की।
करण संग फराह ने की मस्ती
व्लॉग की शुरुआत में फराह और उनके कुक दिलीप मस्ती करते हैं। इसके बाद जैसे ही फिल्ममेकर अभिनेता के घर में एंट्री लेती हैं, तो वह करण से पूछती हैं कि ये घर किसका है। इसके जवाब में एक्टर ने तुरंत जवाब दिया परिवार का। फिर फराह ने मस्ती करते हुए कहा, “मतलब तुम्हारे मम्मी-पापा का है, तो बताओ लड़कियों को घर कैसे लाते हो?” इस पर करण ने बिना रुके झट से जवाब दिया, “हमारे घर में बहुत अच्छी समझदारी है।”
सिर्फ इतना ही नहीं, इसके बाद दिलीप ने कहा कि मैं भी इस बातचीत का हिस्सा बनना चाहता हूं, तभी फराह ने कहा कि क्यों, तुम तो शादीशुदा हो और तुम्हारे तीन बच्चे हैं। ऐसे में करण हंसे और बोले हां, प्लीज तुम सीख जाओगे कि फराह की पीठ पीछे लड़कियों को कैसे घर लाया जाए।
घर में बने हैं दो लिविंग रूम
अपने घर के बारे में बात करते हुए करण ने बताया, “जब हम इस घर को डिजाइन कर रहे थे, तो हमने तय किया कि हम सब साथ रहेंगे। चूंकि, मैं शादीशुदा नहीं हूं, इसलिए हमने दो लिविंग रूम बनाए। एक मेरे माता-पिता के लिए और दूसरा मेरे लिए, जब भी मैं किसी को घर लाता हूं, तो मैं अपने फैमिली ग्रुप पर मैसेज करके बता देता हूं कि मेरा दोस्त घर आ रहा है। यह हमारा कोड वर्ड है कि वे घर के अपने हिस्से में ही रहें। मेरे माता-पिता बहुत कूल हैं और माहौल को लेकर बेहद समझदार भी हैं।”
पिता ने फेंकी थी करण पर कटोरी
बातें करते हुए करण ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपने घर में कहा था कि वे एक्टिंग करना चाहते हैं, तो उनके माता-पिता ने कैसे रिएक्ट किया था। करण ने कहा, “मेरे पिता ने मुझ पर कटोरी फेंकी थी, उन्होंने कहा कि नौटंकी करेगा तू… तुम तो बिजनेसमैन के बेटे हो।”
यह भी पढ़ें: ‘रणबीर कपूर या रणवीर सिंह के बारे में कोई अंदाजा नहीं’, करीना कपूर के बेटे तैमूर को चाहिए लियोनेल मेसी का फोन नंबर