कल देर शाम जियो सिनेमा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए एक पोस्ट ने खलबली मचा दी है। JioCinema ने विशाल के एलिमिनेशन का पोस्ट शेयर किया और तुरंत उसे डिलीट कर दिया। हालांकि जब तक वो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये शो स्क्रिप्टेड है वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि मेकर्स विशाल पांडे को शो से निकालना चाहते हैं।

क्या है मामला?

दरअसल विशाल पांडे के एविक्शन का पोस्ट जियो सिनेमा ने जिस वक्त शेयर किया, उस वक्त शो का लाइव टेलीकास्ट चल रहा था और घर में एलिमिनेशन टास्क चल रहा था। ऐसे में लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि जब शो में अभी टास्क चल रहा है और विशाल उसे कर रहे हैं तो उनके एविक्ट होने की खबर कैसे आ सकती है। विशाल के फैंस अब इस शो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं और कह रहे हैं कि मेकर्स विशाल के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

क्या सच में है मेकर्स की साजिश?

बता दें कि जियो सिनेमा ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें केवल विशाल की तस्वीर के साथ एविक्टेड लिखा है और उसके साथ कैप्शन में लिखा है अपने पसंदीदा घरवाले को बचाने के लिए वोट करें।

ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि ये जियो सिनेमा की टीम की तरफ से कोई गलती हुई है और विशाल एविक्ट नहीं हुए हैं और न ही ये मेकर्स की कोई चाल है। सच्चाई क्या है इसके बारे में तो तब ही पता चल पाएगा जब इस हफ्ते के असली एविक्टेड कंटेस्टेंट का नाम सामने आएगा।

भड़की विशाल की दोस्त

बता दें कि कुछ दिन पहले अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था और उस समय विशाल के परिवार के अलावा जो उनके सपोर्ट में आया था वो थी उनकी दोस्त समीक्षा सूद। अब एक बार फिर समीक्षा का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने इसे गलत बताया है। समीक्षा ने कहा है कि विशाल इस शो में रहना डिजर्व करते हैं, क्रिमिनल नहीं।