Fanney Khan Box Office Collection Day 4: बीते शुक्रवार यानी 3 अगस्त को सिनेमाघरों में तीन फिल्में ‘फन्ने खां’, ‘कारवां’ और ‘मुल्क’ रिलीज हुई थीं। हालांकि तीनों फिल्में ही बॉक्सऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं हो सकीं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के प्रोड्क्शन हाउस और अतुल मांजेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फन्ने खां’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 8 करोड़ 12 लाख रुपए का कारोबार किया है। अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे बड़े स्टार्स होने के बावजूद भी बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित रही है। फिल्म ने शुक्रवार को 1.90 करोड़ और शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। रविवार को फिल्म ने 3 करोड़ 22 लाख रुपए का कारोबार करने में सफल रही है। हालांकि चौथे दिन के कमाई के आंकड़े आने में अभी थोड़ा इंतजार है।
फिल्म की कहानी साल 2000 में आई डच फिल्म एवरीबडीज फेमस पर आधारित है। फिल्म एक संगीत प्रेमी ट्रैक्सी ड्राईवर की कहानी है जिसकी बेटी सिंगर बनना चाहती है। फिल्म में अनिल कपूर ने फन्ने खां का रोल अदा किया है और ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेबी सिंह (पॉपस्टार) का किरदार अदा किया है। फन्ने खां अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए बेबी सिंह का किडनैप कर लेता है। खास बात यह है कि इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में देखा गया था। जबकि अनिल कपूर आखिरी बार इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस -3’ में नजर आए थे। फिल्म बॉक्सऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही थी। अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ है। राजकुमार राव की बात करें तो राव की अपकमिंग फिल्म स्त्री है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में राजकुमार के साथ श्रद्धा कपूर लीड भूमिका में हैं।
