ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘फन्ने खां’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म के प्रमोशन में अभी भी जी जान से जुटी हुई हैं। सोशल मीडिया पर ऐश का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या अपनी फिल्म ‘फन्ने खां’ के प्रमोशन के लिए एक जगह गई थीं। इस दौरान ऐश्वर्या काफी गुस्से भरे मूड में नजर आ रही थीं। उनके चेहरे से ही साफ नजर आ रहा था कि एक्ट्रे, बिलकुल भी अच्छे मूड में नही हैं। दरअसल, ऐश्वर्या जहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। वहां कुछ अच्छी व्यवस्था नहीं थी।
इस वीडियो में एक्ट्रेस मीडिया पर्सन्स के बीच अकेली दिखाई देती हैं। ऐसे में ऐश भी काफी नाराज हैं क्योंकि उन्हें सही जगह जाने का रास्ता ही नहीं पिल पाता है। ऐसे में एक्ट्रसे काफी भड़की हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस काफी अन कंफर्टेबल भी दिखाई देती हैं। इसके बाद कुछ वक्त में अनिल कपूर उन्हें ज्वॉइन कर लेते हैं। तब जाकर ऐश्वर्या राय बच्चन कुछ ठीक मेहसूस करती हैं। देखें ये वीडियोज:-
बता दें, ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म फन्ने खां में राजकुमार राव और अनिल कपूर भी हैं। फिल्म में अनिल कपूर एक मामूली टैक्सी ड्राइवर बने हैं। फिल्म में वह एक म्यूजीशियन भी बने हैं। राजकुमार फिल्म में अनिल कपूर के दोस्त और ऐश्वर्या राय बनी ‘बेबी सिंह’ के बड़े फैन बने हैं। फिल्म में पीहू भी हैं जो इस फिल्म में डेबियूटेंट हैं। फिल्म में पीहू अनिल की बेटी लता के किरदार में हैं। इस फिल्म में बॉडी शेमिंग का मुद्दा भी सामने रखा गया है। पीहू, जो कि वजन से भारी है-वह एक कामयाब सिंगर और सुपरस्टार बनना चाहती है। लेकिन लोग अक्सर उसे उसके मोटापे की वजह से चिढ़ाते हैं।