अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने बेटी श्वेता नंदा के बेटे की डेब्यू फिल्म को प्रमोट किया था। जिसके बाद नेटिजन्स उनपर भड़क रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि बिग बी ने कभी अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए ऐसा नहीं किया, लेकिन वह अपनी नाती की फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। बता दें कि अगस्त्या नंदा, जोया अख्तर की फिल्म Archies के साथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं, इसी को लेकर अमिताभ बच्चन को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐश्वर्या रेखा जैसी सास डिजर्व करती हैं।
ऐसे में रेखा का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से लेकर उनके काम को खूब सराहा था। रेखा ने जिस तरह ऐश्वर्या पर प्यार लुटाया था, वह फैंस को काफी पसंद आया। रेखा ने कहा था कि अगर उन्हें जरूरत पड़े तो वह ऐश्वर्या के लिए लड़ भी सकती हैं।
रेखा ने कहा था,”जिन मॉडल्स को मैं पसंद करती हूं, उनमें मुझे ऐश्वर्या सबसे अच्छी लगती हैं। मैं मीडिया से असहमत हूं कि वह ‘प्लास्टिक’ है। मुझे वह बहुत एक्सप्रेसिव लगती हैं। जरूरत पड़ी तो मैं शेरनी की तरह उसके लिए लड़ूंगी। मेरा दिल ऐश के लिए भर आता है। इस साउथ इंडियन लड़की को ‘उमराव’ में अपने टैलेंट का एहसास होना चाहिए था। उसे खुद को साबित करने के लिए हॉलीवुड जाने की जरूरत नहीं है। वह खुद में काफी है। कौन हैं ये बाहर के लोग जो ऐश की क्षमता का दोहन करने की कोशिश कर रहे हैं? वह हमारा खजाना है। यह समय है जब हम उसे स्वीकारना चाहिए।”
फैंस ने दी ये प्रतिक्रिया
रेखा के इस पुराने बयान पर फैंस अब बच्चन फैमिली पर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक ने रेखा के शब्दों को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा,”बहुत खूब!! जो तारीफ ऐश्वर्या के ससुराल वालों को करनी चाहिए वो रेखा मैम ने की है और कितनी खूबसूरती से की है। वह रेखा डिजर्व करती हैं जया की नहीं। अन्य फैन ने लिखा,”ऐसी सासू मां ऐश डिजर्व करती हैं।”
अमिताभ पर भड़के फैंस
फैंस का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने कभी ऐश्वर्या के लिए पोस्ट नहीं किया। लेकिन वह ट्विंकल खन्ना और श्वेता नंदा की एक तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं ताकि वह अपने 34.5 मिलियन फॉलोअर्स के लिए डॉट्स कनेक्ट कर सकें और अगस्त्य की आने वाली फिल्म आर्चीज का प्रचार कर सकें। नाना जी की के लिए कौन पहले है ये तो क्लियर है।”