डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मानें तो लोगों को उनके बारे में गलतफहमी है कि वह मरिजुआना का सेवन करते हैं, यानी वह गांजा फूंकते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने बताया कि उन्हें वास्तव में इनसब से एलर्जी है। उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया जब फिल्म फेस्टिवल में एक फैन ने उन्हें गांजा की सिगरेट भरा बॉक्स गिफ्ट में दिया था। जिसके बाद उन्हें मेडिकल एमरजेंसी की जरूरत पड़ी थी।
‘फ्लिप द स्क्रिप्ट विद शुब्रा पॉडकास्ट’ में अनुराग ने कहा, “चूंकि मैंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘रमन राघव’ बनाई है, इसलिए लोग सोचते हैं कि मैं एक मनोरोगी हूं। लोग शुरू में मुझसे मिलने से बहुत डरते थे। और जब वे मुझसे मिलते हैं, तो वे पूरी तरह अभिभूत हो जाते हैं क्योंकि मैं उनकी सोच के बिल्कुल परे हूं। मैं इसे बदल नहीं सकता। कई लोगों को लगता है कि मैं फूंकता हूं। मुझे अधिकतर ट्रोल किया जाता है, लोग मुझे गंजेड़ी और नशेड़ी बोलते हैं। लेकिन मैं सिर्फ सिगरेट रोल करता हूं। वे यह भी नहीं जानते कि मुझे इससे एलर्जी है। अगर मुझे अपने आस-पास किसी के धूम्रपान करने की गंध आती है तो भी मुझे गंभीर अस्थमा का दौरा पड़ता है।”
फैन ने थमा दिया था गांजे की सिगरेट का डिब्बा
अनुराग ने बताया कि एक बार टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक फैन एक खास तोहफा लेकर उनके पास पहुंचा था। किस्सा सुनाते हुए अनुराग ने कहा,”मैं फेस्टिवल के लिए टोरंटो में था, और किसी ने आकर कहा, ‘मुझे आपके लिए एक अच्छा गिफ्ट मिला है।’ उसके पास एक लपेटा हुआ थैला था, जिस पर फूल थे। और क्योंकि मुझे इससे एलर्जी है, मैं इसे दूर से ही सूंघ सकता हूं। मैंने कहा, ‘उस बैग में क्या है’। उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसा जो आपको पसंद आएगा।’ मैंने बैग खोला, तो उसने उसमें ज्वाइंट्स बना कर रखे थे।”
अनुराग ने बताया कि उन्होंने फैन को तुरंत गांजा ले जाने को कहा। “मैंने कहा, ‘तुम्हें क्या दिक्कत है? इसे मुझसे दूर ले जाओ, इस गंध को दूर ले जाओ’। मुझे तुरंत एंटीहिस्टामाइन लेना पड़ा। यह मेरे लिए बहुत बुरा है। लेकिन यह धारणा है। मैं इसे नहीं बदल सकता।”
अनुराग ने हाल ही में महामारी के दौरान हुए कई हेल्थ इश्यू के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अपने एक प्रोजेक्ट के बंद होने पर उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ा था। पेशेवर असफलताओं के बाद वह अवसाद में चले गए और फिर उन्हें दो दिल के दौरे पड़े। इससे उन्हें स्टेरॉयड लेना पड़ा, जिसका असर उनके वजन पर पड़ा। उन्होंने कहा कि वह एक-एक दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का ध्यान रख रहे हैं।