बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए कभी पैसे नहीं लिए, हालांकि, दूसरे कामों के लिए वे फीस की मांग करते हैं। शाहरुख ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने फिल्मों में एक्टिंग के लिए कभी भी पैसे नहीं लिए। मैं केवल विज्ञापन, इवेंट्स और लाइव शो की फीस लेता हूं। मैं प्रोड्यूसर से केवल यह कहता हूं कि अगर फिल्म अच्छी चलती है तो उनकी जो इच्छा के मुताबिक वे मुझे फीस दे दें।’

Read Also: Fan ने अब तक कमाए 37.17 करोड़, शाहरुख बोले-अवार्ड नहीं मिला तो छीनकर भागूंगा या रो दूंगा

साथ ही शाहरुख ने कहा कि मैं फिल्मों में एक्टिंग को बिजनेस नहीं समझता। यह एक अच्छी बात है कि मैं फिल्मों एक्टिंग कर सकता हूं। मेरी जिंदगी में सबसे बड़ी उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी फिल्म देखें और खुश रहें।

Read Also: Twitter War: रिलीज के दूसरे ही दिन उड़ने लगा FAN का मजाक, शाहरुख खान के फैंस ने भी खोला मोर्चा