सोशल मीडिया की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आ रही है। पॉपुलर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा उर्फ एंग्री रैंटमैन का 27 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि इतनी कम उम्र में यूट्यूबर इस दुनिया में नहीं रहे हैं।

खबर यह भी है कि अभ्रदीप की कुछ दिनों पहले ही ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। हालांकि अभी परिवार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक्स और रेडिट पर किए गए पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर का निधन बीती रात यानी 16 अप्रैल को हो गया था। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है।

पोस्ट में कही थी यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभ्रदीप साहा की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इस बात की जानकारी यूट्यूबर ने खुद अपने पोस्ट में दी थी। यूट्यूबर ने पोस्ट में लिखा था कि बीते तीन तीन पहले अपडेट 2 में यूट्यूबर ने बताया था कि वह बहुत सीरियस कंडीशन में हैं, रिवकरी के लिए प्रार्थना करें आपका प्रिय अभ्रदीप साहा।  खबर यह भी आई थी कि इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर भी रहना पड़ा था। अब 16 अप्रैल को उनकी मौत हो गई है। यूट्यूबर अभ्रदीप साहा की मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। कई फैंस सोशल मीडिया पर यूट्यूबर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें शोक संवेदनाएं दे रहे हैं।

कॉमिक अंदाज के लिए थे मशहूर

बता दें, अभ्रदीप ने 18 अगस्त 2017 को अपना यूट्यूब अकाउंट बनाया था। उनका पहला वीडियो ‘मैं क्यों ना देखूं एनाबेल मूवी’ था। इसके बाद यूट्यूबर ने कई हॉरर फिल्में देखीं और उनको विस्तार समझाया। अभ्रदीप अपने कॉमिक अंदाज से अपने फैंस को हंसाते आ रहे थे। लोग उनके वीडियो को खूब पसंद करते थे। अभ्रदीप साहा के इंस्टाग्राम हैंडल पर करीब 120 K यानी 1 लाख 20 हजार फॉलोवर्स थे।