साउथ सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर आरएस शिवाजी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके आरएस शिवाजी कमल हासन के बेहद करीबी थे।

बता दें कि कॉमेडियन की आखिरी फिल्म ‘लकीमैन’ 2 दिन पहले ही 1 सितंबर को रिलीज हुई थी। उन्हें 2020 सूर्या-स्टारर फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ में उनके काम के लिए जाना जाता है। शिवाजी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। हालांकि एक्टर के निधन के कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है।

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर की मृत्यु कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है। शिवाजी के निधन की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। साथ ही तमिल इंडस्ट्री के स्टार्स भी उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

एक्टर का इंडस्ट्री में रहा बेहतरीन सफर

आरएस शिवाजी का जन्म 1956 में चेन्नई में हुआ था। एक्टर ने कमल हासन और उनके प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के साथ लगातार काम किया। सफल एक्टर होने के अलवा शिवाजी ने बतौर सहायक निर्देशन, ध्वनि डिजाइन और लाइन प्रोडक्शन भी काम किया। शिवाजी एक फिल्मी परिवार से ही ताल्लुक रखते थे। उनके भाई संथाना भारती भी एक प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक हैं। बता दें कि आरएस शिवाजी ने अपने करियर की शुरूआत साल 1980 में की थी। एक्टर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। जिनमें अपूर्वा सगोधरार्गल,’ ‘कोलमावु कोकिला,’ और ‘धरला प्रभु’ शामिल हैं।

कमल हासन ने दी श्रद्धांजलि

साउथ सुपर स्टार कमल हासन ने शिवाजी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरे मित्र और महान चरित्र एक्टर आर.एस. शिवाजी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। छोटा सा किरदार होते हुए भी वो फैंस को लंबे समय तक जीवंत बनाए रखने की ताकत रखते हैं। वो हमारे राजकमल फिल्म्स परिवार के एक सदस्य के रूप में व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं। उनके शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’कमल हासन के अलावा साउथ फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि दी है।