Badshah Meet Premanand Maharaj: शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, गुरमीत चौधरी के बाद अब फेमस सिंगर और रैपर बादशाह ने भी वृंदावन पहुंच कर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनके भाई भी नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह महाराज से लाइफ को लेकर कई सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखने को मिला कि बादशाह और उनके भाई प्रेमानंद महाराज के सामने बैठकर बड़े ही विनम्र भाव से बातचीत करते दिखाई दिए।
इस दौरान रैपर तो शांत नजर आए, लेकिन उनके भाई ने सवाल किया। उन्होंने कहा, “हमारे जीवन में… ऐसा इंसान कहते हैं वो किस लिए आए हैं इस दुनिया में, मैं शुरू से ये मानता था… हम सब आपस में भाई ये मानते थे कि एक-दूसरे की मदद करने के लिए आए हैं… जीवन ये है और इस दुनिया में सबको सत्य सुनने की जितनी इच्छा है, लेकिन जब सत्य बोलो तो रिश्ते दूर होते रहते हैं, प्यार दूर हो जाता है, लेकिन सत्य की चाह उतनी है, लेकिन सत्य बोलते ही सब हट जाते हैं। ऐसे जैसे किसी ने श्राप दे दिया और खत्म हो जाता है इंसान। वो ना कर्म कर पाता है, ना अपना काम कर पाता है।”
यह भी पढ़ें: Prem Sagar Death: रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, टीवी के ‘राम-लक्ष्मण’ ने जताया दुख
प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब
इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा, “थोड़ा सा अगर वो मजबूत हृदय रहे, तो सत्य भगवान है। उसका साथ वो केवल भगवान देते हैं। संसार असत में लगा हुआ है। इसलिए यदि सत्य में चलोगे, तो तुम्हारा पक्ष कोई लेने वाला नहीं मिलेगा, लेकिन वो पक्ष लेगा जिसके पक्ष लेने मात्र से सब पक्षपाती बन जाएंगे।”
इसके आगे आध्यात्मिक गुरु ने कहा, “हां थोड़ा सा व्यवहार में आपको कटुता मिलेगी। सत्य बोलना, सत्य चलना लेकिन वो परमात्मा जब प्रसन्न हो जाएगा तो सब आपको नमन करेंगे, क्योंकि सत्य को कहीं ना कहीं आदर दिया जा रहा है। नहीं तो यहां लोग क्यों आते हैं? एक विचार करो। सत्य के लिए ही तो आते हैं ना… संत महात्मा जो भी ये सत्य मार्ग के हिप तोपथिक हैं, तो आप जैसे आए तो सत्य बात सुनने के लिए आए। सत्य के दर्शन करने के लिए आए। सत्य को ही नमन कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “तो इस बात को मानिए कि सत्य कभी असत्य नहीं हो सकता और असत्य कभी सत्य नहीं हो सकता। तो जो असत्य को प्रधानता देते वो तुम्हारे मित्र नहीं हो सकते, लेकिन जो सत्य है वो नारायण है, वो हरि है. वो प्रभु है। वो जब साथ देगा तो फिर सबको झुकना पड़ेगा। फिर सबको साथ देना पड़ेगा। इसलिए निराशा ना हो सत्य से. सत्य में दृढ़ बने रहो।” लास्ट में बादशाह के भाई कहते हैं कि आपको हमारी भी उम्र लग जाएं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं गलत था…’, अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- सॉरी…