Ace of Space Contestant Danish Zehen: मशहूर शो ‘Ace of Space’ के प्रतिभागी रह चुके दानिश जेहन की सड़क हादसे में मौत के बाद उनके चाहने वाले काफी दुखी हैं। बता दें कि बीते गुरुवार की रात एक शादी से लौट रहे दानिश जेहन की मुंबई में मनखुर्द-वर्शी हाईवे पर कार हादसे में मौत हो गई। महज 21 साल के दानिश जेहन एक यूट्यूबर और ब्लॉगर भी थे। उनकी मौत की खबर सुनकर सभी स्तब्ध हैं। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले दानिश जेहन ने MTV पर दिखाए जाने वाले शो ‘Ace of Space’ से ख्याति हासिल की थी। इस शो को होस्ट करे वाले विकास गुप्ता ने भी दानिश की तारीफ की थी।
दानिश के निधन के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई तरह के बावुक मैसेज लिख रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं। मरने से पहले दानिश जेहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में दानिश जेहन गुरुवार की रात अपनी होंडा सिटी कार में मुंबई की सड़क पर सफर कर रहे हैं और एक गाने पर लिप्सिंग भी कर रहे हैं।
Last video of #DanishZehen
RIP #AceOfSpace
If possible toh plz avoide phone aur making video while driving
2 min ka fun is more important than life pic.twitter.com/1XySiOUqWF— vg ki khoj main|| we support vikas (@Monika6600) December 20, 2018
दानिश यूथ के बीच काफी पॉपुलर थे। सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फॉलोअर्स थें। दानिश हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर के बहुत बड़े फैन थे। उनका हेयरस्टाइल भी बीबर से काफी मिलता-जुलता था।
Zero Movie Review, Box Office Collection Day 1 LIVE Updates


दानिश जेहन की गुरुवार को कार हादसे में निधन के बाद अभिनेत्री सारा अली खान ने भी दुख प्रकट किया है। सारा अली खान ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा 'R.I.P Danish Zehen'
दानिश जेहन की मौत से उनकी दोस्त अर्शिफा खान काफी सदमे में हैं। उन्होंने लिखा कि 'जब एक बार वह अपने दोस्त की मौत से दुखी होकर रो रहा था, तो अरिश्फा ने उनसे कहा था, 'छोड़ो ना, इसमें इतनी रोने वाली बात नहीं है।' यह सुनकर दानिश ने कहा था, 'किसी दिन मैं मर जाऊं तो तुम रोओगी?' उन्होंने लिखा कि 'इस वाकये को याद करते हुए अरिश्फा ने लिखा, 'तो तुमने सही कहा था कि जब कोई अपना या बेस्ट फ्रेंड के साथ यह सब होता है तो क्या हाल होता है। मैं बहुत रो रही हूं सुबह से। सही में, मुझे सदमा लग गया है सुबह से। तुमने कहा था कि लखनऊ जाकर विडियो कॉल करना और अब देखो में तुम्हें कैसे कॉल करूं? अल्लाह अच्छे लोगों को ऊपर बुला लेता है और मैं जानती हूं कि तुम बहुत अच्छे इंसान हो। तुम गरीबों की बहुत मदद करते थे।'
दानिश जेहन ने कभी अभिनेत्री सारा अली खान को भी इम्पेस किया था। दानिश के निधन के बाद उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मुस्कान नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर दानिश जेहन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि 'दानिश के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है। हम कभी नहीं जान सकते कि अगले पल क्या होने वाला है।'
गुरुवार को सड़क हादसे के वक्त दानिश के साथ उनके भाई भी कार में मौजूद थे। इस हादसे में उनके भाई गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं। उनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।
दानिश जेहन का अंतिम संसक्रा मुंबई के कुर्ला में किया गया। इस दौरान उनके फैंस और शुभचिंतकों का भारी जमावड़ा दिखा। भीड़ सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर दानिश को अंतिम विदाई दे रही थी।
एमटीवी ने दानिश के निधन के बाद 21 साल के दानिश जेहन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। ऐसा भी हो सकता है यह सोचना कभी मुमकिन नहीं था। हम सोच भी नहीं सकते कि उनका परिवार किस मुश्किलों से गुजर रहा होगा, लेकिन हमारी पूरी संवेदना उनके साथ है। यह काफी गर्व की बात है कि दानिश एमटीवी के हिस्सा थे।
मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले दानिश जेहन यूट्यूब चैनल के जरिए प्रसिद्ध हुए। वो लाइफ स्टाइल का एक चैनल भी चलाते थे। इसके अलावा वो एक फैशन ब्लॉग भी चलाते थे। इतना ही नहीं लोगों के बीच मशहूर दानिश मेकअप टिप्स दिया करते थे।
नवी मुंबई के वाशी में दानिश जेहन की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इधर दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दानिश की मौत को उनके परिवार वालों ने साजिश करार देते हुए जांच की मांग की है।
दानिश जेहन के निधन के बाद उनके प्रशंसक एक तरफ जहां दुखी हैं और भावुकता से भरे मैसेज सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो गुरुवार को हुए दानिश जेहन के कार हादसे का है। हालांकि अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
दानिश जेहन के निधन पर प्रतीक सेजपाल ने एक तस्वीर शेयर करते हु लिखा कि 'यारा तेरी यारी को, मैने तो खुदा माना..याद करेगी दुनिया तेरा-मेरा अफसाना। रेस्ट इन पीस। विश्वास नहीं हो रहा ऐसा सचमुच हुआ है।'
दानिश के फैन उनके लिए बेहद भावुक मैसेज भी उनकी तस्वीरों पर लिख रहे हैं।
दानिश जेहन ने चाहने वालों ने यह वीडियो बनाया है।