Veena Kapoor Death News: मुंबई में वीणा कपूर नाम की मह‍िला की हत्‍या के मामले में एक जानकारी सामने आई है। मारी गई मह‍िला फ‍िल्‍म एक्‍ट्रेस वीणा कपूर नहीं थीं। पहले मीड‍िया में ऐसी खबर आई थी क‍ि हत्‍या की श‍िकार बुजुर्ग वीणा कपूर एक्‍ट्रेस थीं।

फ‍िल्‍म व मनोरंजन जगत की कई हस्‍त‍ियों ने उनके ल‍िए शोक संवेदना भी व्‍यक्‍त की थी। लेक‍िन, 15 द‍िसंबर को एएनआई ने एक वीड‍ियो जारी क‍िया, ज‍िसमें एक्‍ट्रेस वीणा कपूर कह रही हैं क‍ि वह ज‍िंंदा हैं और अपने बेटे के साथ रह रही हैं। इस बारे में उन्‍होंने पुल‍िस से भी श‍िकायत दर्ज कराई।

वीणा कपूर ने कहा क‍ि ज‍िस मह‍िला की हत्‍या हुई उनका और मेरा नाम एक होने की वजह से गफलत हुई। देख‍िए, वीणा कपूर का वीड‍ियो:

यह थी घटना

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 74 साल के वीणा कपूर के 43 वर्षीय बेटे सचिन कपूर ने जमीन विवाद को लेकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने मां की हत्या करने के बाद बॉडी को नदी में ठिकाने लगाया ताकि वह पुलिस की गिरफ्त से बच जाए। मुंबई के व‍िले पार्ले इलाके में यह घटना हुई। मह‍िला के स‍िर पर बेसबॉल से हमले कर उसकी जान ली गई। हत्‍या के स‍िलस‍िले में जुहू पुल‍िस ने मृतक के बेटे स‍ह‍ित तीन लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया था। पुल‍िस के मुताब‍िक बेटे ने अपना गुनाह कबूल कर ल‍िया था।

क्‍ed a case against the accused under sections 302,201 and 34 of the Indian Penal Code (IPC).
Further investigation is underway. (ANI)