इस वक्त नीतीश कुमार मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने को लेकर चर्चा में हैं। तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने उनका समर्थन करते हुए विवादित बयान दे दिया। जिसे सुनकर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ कंटेस्टेंट फलक नाज का गुस्सा फूटा है।
संजय निषाद ने एक इंटरव्यू में नीतीश कुमार की इस हरकत को कम गंभीर दिखाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि लोग इतना हंगामा क्यों कर रहे हैं, क्योंकि नीतीश ने बस हिजाब छुआ था और अगर कहीं और छू लिया होता तो क्या होता? उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है और फलक नाज ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया है।
क्या बोलीं फलक नाज?
फलक नाज ने कहा, “सम्मान ऐसा दें कि उसके आत्मसम्मान की धज्जियां उड़ जाएं। क्या हो गया जो उसका हिजाब छू लिया। कहीं और छू लेते तो क्या हो जाता? मतलब हिजाब किसने छुआ, बिहार के सीएम ने और एक ये महापुरुष महाशय बैठे हैं जो कह रहे हैं कहीं और छू लिया होता तो क्या होता और हंस रहे हैं। कहीं और नहीं छुआ जा सकता, हिजाब भी नहीं छुआ जा सकता। आप लोग रावण से भी गए गुजरे हो। रावण ने भी सीता जी का अपहरण करके, उनकी इच्छा के खिलाफ जाकर उन्हें छुआ नहीं था,लेकिन आप लोग उससे भी ज्यादा गए गुजरे हो।”
यह भी पढ़ें: Dhurandhar: पाकिस्तान में बैन के बावजूद चढ़ा धुरंधर का खुमार, अवैध तरीके से डाउनलोड हुईं 20 लाख पायरेटेड कॉपी
“नहीं चाहिए ऐसा सम्मान, इस देश में इस धरती पर कोई ऐसी औरत नहीं होगी जिसे इस तरह का सम्मान चाहिए होगा। आप मत देखो हमें, आप हमें किसी भी नजर से मत देखो। हमारे समाज में एक औरत के लिए बहुत मुश्किल होता है आगे बढ़ना। पढ़-लिखकर उस मुकाम पर पहुंचना। एक सेकंड लगा है आपको वो धज्जियां उड़ाने में। सम्मान देखने के लिए बुलाया और उसका नकाब खींच लिया। पता है कैसा महसूस होता है, जैसे बीच बाजार में किसी ने दुपट्टा खींच लिया हो किसी ने। सीने पर से दुपट्टा खींच लिया हो। उसको कहते हैं इज्जत को रौंदना।”
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी की सफाई, 60 करोड़ विवाद पर किया खुद को अलग
फलक नाज ने इस बात पर अफसोस जताया कि देश की लड़कियों के साथ ये सब हो रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सब गली के कोई आवारा लड़के नहीं कर रहे, बल्कि देश के नेता ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के नेता का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है, क्योंकि युवा उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखते हैं।
