सेना में नई भर्ती को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना का चारों ओर विरोध हो रहा है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसकी खूब आलोचना हो रही है।
दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना के फायदे गिनाते हुए कह दिया कि भविष्य में अगर पार्टी कार्यालय की सुरक्षा के लिए लोगों की जरूरत हुई तो ‘अग्निवीर सैनिक’ के रूप में काम कर चुके युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी बीजेपी नेता की इस बात को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। कुणाल ने ट्विटर पर लिखा,”नकली चौकीदार मोदी जी और 15 साल प्रधानमंत्री रहना चाहते हैं। और आप चार साल के बाद बीजेपी कार्यालय की चौकीदारी के योग्य हो।”
बता दें कुणाल कामरा मोदी सरकार की इस स्कीम को लेकर पहले भी पीएम पर निशाना साध चुके हैं। कुणाल ने ट्वीट कर लिखा था,”बुढ़ापे में खुद 15 साल सेट रहने का प्लान बना रहे हैं, और देश के जवान 4 साल सेना में रहने के बाद ड्रीम-11 पर टीम बनाएं?”
गौरतलब है कि ‘अग्निपथ’ स्कीम का विरोध देशभर में हो रहा है। इसके विरोध में बिहार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अभ्यर्थीयों ने भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया। ट्रेनों व बसों में आग लगाई गई। लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार इस स्कीम को युवाओं के हित में बताने की कोशिश कर रही है। इसी बीच युवाओं को इस योजना का फायदा बताते समय भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं की जुबान फिसल गई।
कैलाश विजयवर्गीय के अलावा बीजेपी नेता किशन रेड्डी ने भी ऐसा ही कुछ बयान दे डाला। इंटरनेट पर उनका एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिटायर अग्निवीरों को ट्रेनिंग देकर नाई, धोबी, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन आदि बनाने की बात कह रहे थे।
कॉमेडियन ने मारा ताना: कॉमेडियन राजीव निगम ने भी कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्विटर पर विजयवर्गीय का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”इनका बेटा अधिकारियो को बैट लेकर दौड़ाता है, उसको डंडा पकड़ा के ऑफिस के बाहर क्यों नहीं खड़ा करते।”‘
बॉलीवुड एक्टर भी भड़के: इन बीजेपी नेताओं के बयान पर फिल्म एक्टर प्रकाश राज ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी से सवाल करते हुए लिखा था, ”आदरणीय सुप्रीम, अग्निवीरों के भविष्य पर ये आपके ही लोग कह रहे हैं। आप युवाओं की प्रतिक्रिया की कैसे उम्मीद करते हैं। जस्ट आस्किंग।” प्रकाश राज के ट्वीट पर कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।