नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज, ‘फेबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives Of Bollywood Wives) ने बॉलीवुड वाइव्स की ज़िंदगी में झांकने का आम लोगों को एक मौका दिया। लोगों ने भी इसे खूब पसंद किया और अब यह इंडिया के टॉप टेन शोज़ ट्रेंड कर रहा है। रियलिटी पर आधारित इस वेब सीरीज में संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, सलमान खान की भाभी यानि सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और समीर सोनी की पत्नी एक्ट्रेस नीलम कोठारी दिखीं हैं।

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान की पत्नी गौरी भी इस पहले सीरीज के अंत में दिखीं थीं। अंतिम एपिसोड में शाहरुख खान और गौरी खान एक ग्रैंड पार्टी देते हुए दिखे थे। अब गौरी खान ने यह कहा है कि वो इस रियलिटी बेस्ड वेब सीरीज के अगले सीजन में ‘ गेट क्रैश’ यानि बिन बुलाए जाने वाली हैं। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए लिखा, ‘लड़कियों, मैं, सीजन 2 में बिन बुलाए (गेट क्रैश) आने वाली हूं।’ इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसके साथ शो का एक पोस्टर भी शेयर किया है।

आपको बता दें कि महीप कपूर, नीलम कोठारी, भावना पांडे और सीमा खान के बीच दोस्ती करीब 25 वर्षों से है। 8 एपिसोड वाले इस शो में इन बॉलीवुड वाइव्स की लाइफस्टाइल, उनका करियर, उनके बच्चों की लाइफस्टाइल आदि के बारे में दिखाया गया है। जिस तरह एक आम इंसान सोचता है कि बॉलीवुड के इन पत्नियों की ज़िंदगी बहुत लग्जरियस, आसान और आम महिलाओं से अलग होगी, उससे उलट सीरीज में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि उनकी ज़िंदगी भी आम महिलाओं की ही तरह है जो अपने बच्चों का खयाल रखती हैं और परिवार के लिए चिंतित रहती हैं।

इस वेब सीरीज में बतौर मेहमान जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर भी नजर आए हैं। इस सीरीज को जिस तरीके से लोगों ने प्यार दिया है उसे देखकर यह लगता है कि जल्द ही इसका अलग सीजन भी आएगा। और जब शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान शो का हिस्सा होंगी तो कौन उनकी फेबुलस लाइफ को करीब से नहीं देखना चाहेगा।