नई दिल्ली। बॉलीवुड की ‘एक्सप्रेस गर्ल’ दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी व्यस्त हैं। एक फिल्म की शूटिंग और फिर उसका प्रोमोशन खत्म नहीं होता कि दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाने का समय हो जाता है।
ऐसे में यह अदाकारा किस फिल्म को समय दे और किसको नहीं? आज कल आप दीपिका को अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का प्रोमोशन करते देख रहे होंगे।
इस फिल्म के रिलीज़ होते ही दीपिका अपने अगले प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुट जाएंगी। ऐसे में दीपिका के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए कोई समय नहीं।
इस फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की भी मुख्य भूमिकाए हैं।
दरअसल दीपिका की झोली में अभी फिल्म ‘पीकू’ और ‘तमाशा’ जैसी बड़ी फिल्में भी हैं।
इन दो फिल्मों के पूरे होने के बाद ही दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को पूरा कर पाएंगी।