सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड ‘टाइगर 3’ ने 15 दिनों के बाद लगभग 432 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
फैंस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं फिल्म में कटरीना कैफ का एक्शन सीन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। उनके इस सीन पर थिएटर्स में जमकर तालियां बज रही हैं। वहीं एक्ट्रेस के टॉवल वाले फाइट सीन पर उनके पति विक्की कौशल का रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। एक्टर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में विक्की कौशल ने एक्टर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के स्पेशल कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शिरकत की। इस दौरान एक्टर के साथ फिल्ममेकर मेघना गुलजार भी नजर आईं। इस दौरान एक्टर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है।
यहां देखें पूरा कार्यक्रम
कटरीना के टॉवल सीन पर क्या बोले विक्की कौशल
दरअसल ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका ने विक्की कौशल से सवाल किया कि ‘टाइगर 3’ में कटरीना का फाइट सीन देखने के बाद उनका क्या रिएक्शन था। इसका जवाब देते हुए विक्की कौशल ने कहा कि “मैं फिल्म की स्क्रीनिंग पर गया था और हम साथ में फिल्म देख रहे थे। फिल्म में वह एक्शन सीन आया और आधा देखने के बाद मैंने उनके कान में कहा कि अब मैं तुम से कभी बहस नहीं करूंगा। मैं नहीं चाहता कि तुम मुझे टॉवल पहन कर पीटो। एक्टर ने आगे कहा कि उनका एक्शन सीन देखने के बाद मैंने उनसे कहा था कि बॉलीवुड के पास उनके रूप में सबसे बेहतरीन एक्शन एक्ट्रेस है। जैसे वो हार्ड वर्क करती हैं। मुझे उन पर गर्व है।”
कब रिलीज हो रही है ‘सैम बहादुर’
बता दें कि विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से टक्कर लेगी। कैटरीना को आखिरी बार सलमान खान के साथ स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर 3’ में देखा गया था।