विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म की कहानी 16 अगस्त, 1946 को पश्चिम बंगाल में हुए “डायरेक्ट एक्शन डे” की दर्दनाक घटना की पृष्ठभूमि पर आधारित है। बता  दें कि फिल्ममेकर की यह फिल्म ट्रुथ-रिवीलिंग ट्रिलॉजी का आखिरी चैप्टर है। इसके पहले वह ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने देशभर में सनसनी मचा दी।

अब इसी हफ्ते यह मूवी रिलीज होने वाली है, जिससे पहले डायरेक्टर इसका जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जनसत्ता को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़े कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए रिसर्च करते समय उन्होंने क्या-क्या सुना, जिसके बाद उनकी दिशा ही बदल गई।

यह भी पढ़ें: Param Sundari Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’, चौथे दिन की सिर्फ इतनी कमाई

मटन मार्केट में लटकी थीं हिंदू औरतों की नग्न लाशें

जब विवेक अग्निहोत्री से सवाल किया गया कि आप जिस समय इस फिल्म के लिए रिसर्च कर रहे थे, उस समय आपने बहुत लोगों से बात की होगी। क्या आपने उस समय कुछ ऐसा सुना जिसके बाद आपकी फिल्म की दिशा ही बदल गई हो। इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा, “दो चीजें एक मैंने किताब में पढ़ा, जो गांधी जी के सेक्रेटरी ने लिखी थी और एक वाकया जो इंटरव्यू लिया बड़े बुजुर्ग थे शायद 100 साल के आसपास उन्होंने सुनाया था।”

इसके आगे उन्होंने बताया, “उन्होंने वाकया सुनाया कि तब वह 17-18 साल के रहे होंगे शायद, तो कहने लगे कि जो मटन मार्केट होता है, जहां बकरे लटके रहते हैं, तो वहां पर एक ट्रक आया, वो रुका ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ में और उस ट्रक के पीछे का ढ़क्कन खोला तो उसमें से औरतों की सिर्फ नग्न लाशें निकलीं। उसके बाद एक आदमी आया, उनमें से एक औरत के बिंदी लगी थी, उसने जूते से उस बिंदी को मिटा दिया।”

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “आपने ट्रेलर में भी एक शॉट देखा होगा, वह वहीं से आया है और उसके बाद उन औरतों को वो जो खूंटे होते हैं, जिनमें बकरे लटके होते हैं उसमें ऐसे लटका दिया। पूरे के पूरे मटन मार्केट में हिंदू औरतों की नग्न लाशें लटकी हुई थी। ये मैं सहन नहीं कर पाया और उसने फिर मुझे अलग तरह से सोचने को मजबूर किया।”

कब रिलीज होगी मूवी

बता दें कि ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। वहीं, इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: ‘कितने बेवकूफ हो तुम’, पारस छाबड़ा पर बरसीं पवित्रा पुनिया, देवी के कपड़े बदलने से जुड़ा है मामला