Abhinav Kashyap On Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इंडस्ट्री के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने साल 1988 में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह बी-टाउन में राज करते हैं। ‘टाइगर’ ने अपने सफल करियर के बाद फिल्म उद्योग में कई अन्य स्टार्स के भी करियर बनाए और उन्हें काम दिया। इसके अलावा उन पर हमेशा यह आरोप भी लगते रहे हैं कि उन्होंने बहुत से लोगों का करियर भी खराब किया। यहां तक की कई निर्माता-निर्देशक के साथ भी उनसे झगड़ा हो चुका है और उन्हीं में से एक हैं डायरेक्टर अभिनव कश्यप।

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘दबंग’ का निर्देशन करने वाले अभिनव कश्यप का फिल्म की रिलीज के बाद खान परिवार के साथ बड़ा झगड़ा हुआ गया था, जिसके बाद उन्होंने अभिनेता पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप भी लगाया था। अब ‘दबंग’ की 15वीं सालगिरह से पहले फिल्म निर्माता ने हमारे सहयोगी ‘स्क्रीन’ को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए सुपरस्टार के सेट पर व्यवहार के बारे में खुलकर बात की है।

यह भी पढ़ें: ‘उस्तरा मेरी गर्दन तक पहुंच चुका था’, संजय दत्त ने जेल में बिताए दिनों को किया याद, बोले- डबल मर्डर के दोषी ने…

अभिनव ने सलमान को बताया गुंडा

अभिनव कश्यप ने अपनी बातचीत में कहा, “सलमान कभी भी इंडस्ट्री में शामिल नहीं होते। उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालों से नहीं है। वो काम पर आकर एक एहसान करते हैं। उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है, लेकिन एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है, वो गुंडा हैं। ‘दबंग’ से पहले मुझे इस बारे में पता नहीं था। सलमान बदतमीज हैं, गंदा इंसान हैं।”

इंडस्ट्री पर राज करना चाहता है खान परिवार

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि पूरा खान परिवार इंडस्ट्री पर राज करना चाहता है और अक्सर बदले की भावना से काम करता है। अभिनव बोले, “वह (सलमान खान) बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के जनक हैं। वह एक ऐसे फिल्मी परिवार से हैं, जो 50 सालों से इंडस्ट्री में है। वह इस प्रक्रिया को जारी रखते हैं। वे बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं। वे पूरी प्रक्रिया को नियंत्रित करते हैं। अगर आप उनसे सहमत नहीं होते, तो वे आपके पीछे पड़ जाते हैं।”

अनुराग कश्यप ने दिया था हिंट

अभिनव कश्यप ने यह भी बताया कि कैसे उनके भाई अनुराग को भी ‘तेरे नाम’ की शूटिंग के दौरान यह सब झेलना पड़ा। डायरेक्टर ने कहा, “उनके (अनुराग कश्यप) साथ भी ‘तेरे नाम’ में यही हुआ था। वह मुझे क्या सलाह या मार्गदर्शन देते? उन्होंने ‘दबंग’ से पहले मुझसे कहा था कि तुम सलमान के साथ फिल्म नहीं बना पाओगे। उन्होंने बस विस्तार से नहीं बताया कि मैं उनके साथ फिल्म क्यों नहीं बना पाऊंगा। उन्हें बस यही लगता था कि मैं आसानी से परेशान हो जाऊंगा, वह इन गिद्धों को जानते हैं।”

अभिनव ने आगे कहा, “आखिरकार अनुराग ने फिल्म छोड़ दी। उन्होंने ‘तेरे नाम’ की स्क्रिप्ट लिखी थी। बोनी कपूर ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया, तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी। उन्होंने उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया। मेरे साथ भी बिल्कुल यही हुआ। किसी भी अच्छी फिल्म की नींव एक अच्छी स्क्रिप्ट होती है।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE: Updates: शहबाज बदेशा के टैटू ने खींचा ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स का ध्यान, सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शहनाज के भाई ने कही ये बात