सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो न्यूजपेपर्स के लिए आर्टिकल भी लिखते हैं। काटजू ने 11 साल पहले 9 दिसंबर 2012 को कहा था कि 90 परसेंट भारतीय मूर्ख होते हैं, लोगों के सिर में दिमाग नहीं है…।”

अब इस 11 साल पुराने काटजू के बयान पर कमाल आर खान उर्फ केआरके का रिएक्शन सामने आया है। केआरके ने मार्कंडेय काटजू को लेकर छपे 11 साल पुराने आर्टिकल को ट्वीट किया है और लिखा है, ‘शुक्रिया काटजू सर, लव यू।’

दरअसल 11 साल पहले के इस बयान में काटजू का इशारा जातिवाद और अंधविश्वास में डूबे भारतीयों को लेकर था। काटजू ने कहा था कि चुनावों के समय यही 90 फीसदी लोग जाति और धर्म के नाम पर वोट देते हैं। कैंडिडेट्स के हुनर को नजरअंदाज किया जाता है, फूलन देवी जैसे डकैत को संसद में भेजा जाता है।

काटजू ने यह भी कहा था कि 90 फीसदी लोग ज्योतिष में विश्वास करते हैं और ये शुद्ध अंधविश्वास है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टीवी चैनल पर जो ज्योतिष कार्यक्रम दिखाया जाता है उसकी टीआरपी बहुत ज्यादा होती है। इतना ही नहीं मीडिया पर निशाना साधते हुए काटजू ने कहा था कि मीडिया को क्रिकेट और बॉलीवुड से ज्यादा प्यार है।

अब इस 11 साल पुराने आर्टिकल को केआरके ने दोबारा क्यों शेयर किया है ये तो वही बता सकते हैं।